अमरावती

गोपाल नगर के कुएं से निकाला 17 ट्रक कचरा

कुएं पर लगाई जाएगी लोहे की जाली

अमरावती/दि.30 – गोपाल नगर क्षेत्र के समर्थ चौक स्थित कुएं से तकरीबन 17 ट्रक कचरा बाहर निकाला गया. इस कचरे मेें संपूर्ण परिसर की गंदगी व घरों से फेेंके गये प्लास्टिक, झूठी पत्रावली सहित अन्य सामग्री का समावेश था. अब इस कुएं में कोई भी गंदगी फेंक न पाये इसलिए प्रतिबंध लगाया जाएगा और कुएं पर लोहे की जाली भी लगाई जाएगी.
बता दें कि, गोपाल नगर में समर्थ चौक स्थित कुआ काफी प्राचीन है.परिसर के नागरिकों के लिए यह कुआ जलस्त्रोत था. गोपालनगरवासी इस कुएं का पानी पीकर अपनी प्यास बुझाते रहे. हालांकि मजिप्रा की ओर से नल योजना आने के बाद कुओं का उपयोग कम होने लगा. इसके बाद कुएं का उपयोग कचरा फेंकने के लिए किया गया. गोपाल नगर का कुआ भी कचरे की भेंट चढ गया था. पार्षद सुमति ढोके ने कुएं की साफसफाई करने का बीडा उठाया और दो दिनों में कुएं का कचरा जेसीबी की सहायता से निकाला गया. तकरीबन 17 ट्रक कचरा निकाला गया. यह कचरा निकालने में दमकल विभाग की भी सहायता ली गई. अब यहां के कुएं ने खुली सांस ली है. अब इस कुएं पर लोहे की जाली भी लगाई जाएगी.

Back to top button