अमरावती
विवाह का प्रलोभन देकर 17 वर्षीय लडकी को बनाया गर्भवती

परतवाडा/ दि.14 – खिरणी बगीचा परिसर में रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग लडकी को 20 वर्षीय आरोपी बबलू उर्फ जावेद सल्लू पठाण ने विवाह का प्रलोभन देकर उसके साथ जबर्दस्ती शारीरिक संबंध प्रस्थापित किये. लडकी को गर्भवती बनाने के बाद आरोपी ने उसे गोलियां खिलाकर गर्भपात कराया. पीडित युवती की शिकायत पर आरोपी बबलू के खिलाफ परतवाडा पुलिस ने दफा 376, (2) (जे), 417, 113, पोस्को कानून के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई श्ाुरु की है.