17 वर्षीय छात्रा ने 11वीं मंजिल से छलांग लगाकर दी जान
सातुर्णा में तापडिया मॉल के पीछे ड्रीम्ज प्राईड की घटना
– शाम 5.50 बजे छत से कूदी थी लड़की
– मृतका की हर्षिता विजय तेलखडे के तौर पर हुई पहचान
– अकोली रोड परिसर के चंदन नगर की रहनेवाली थी हर्षिता
अमरावती/दि.26- स्थानीय सातुर्णा परिसर में तापडिया मॉल के पीछे स्थित ड्रीम्ज प्राईज रिहायशी संकुल में आज शाम पौने छह बजे के आसपास उस समय हड़कंप मच गया, जब इस 11 मंजिला ईमारत की सबसे ऊपरी मंजिल से एक १७ वर्षीय छात्रा ने अचानक ही छलांग लगा दी, और इतने ऊपर से नीचे गिरने की वजह से उक्त लड़की की मौके पर ही मौत हो गई, जानकारी मिली है कि ड्रीम्ज प्राईड की11मंजिला ईमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर सुरक्षा के लिए लोहे की जाली लगाई गई है, जिसे पार करते हुए हर्षिता ने वहां से नीचे छलांग लगाई और नीचे गिरने के बाद शरीर में जबरदस्त चोटें लगने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हे गई,
– मृतक छात्रा की शिनाख़्त हर्षिता विजय तेलखडे के तौर पर हुई है, जो कक्षा 12 वीं की छात्रा थी तथा अकोली रोड परिसर में मयूरेश मंगल कार्यालय के पास चंदन नगर परिसर में रहती थी, हर्षिता ने कक्षा 11 वीं की पढ़ाई पुणे से की थी और कक्षा 12 वीं की पढ़ाई के लिए उसने दर्यापुर के एक ज्यूनियर कॉलेज में एडमिशन लेने के साथ ही अमरावती में कोचिंग क्लास लगाई थी.
– पता चला है कि हर्षिता तेलखडे नामक यह लड़की आज शाम करीब पौने छह बजे अपनी मरून रंग की एक्टीवा पर सवार होकर ड्रीम्ज प्राईड परिसर में पहुंची थी और पार्किंग में अपनी दुपहिया खड़ी करते हुए सीधे 11मंजिला ईमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर जा पहुंची, जहां से उसने सीधे नीचे की ओर छलांग लगा दी,
– इस छात्रा के नीचे गिरते ही उसकी ओर ध्यान जाने पर आसपास मौजूद लोग उस ओर दौड़े, तथा उसे तुरंत ही रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन तब तक उक्त लड़की दम तोड़ चुकी थी,
– इस बीच इस घटना की जानकारी मिलते ही उक्त लड़की के माता पिता भी सबसे पहले घटनास्थल पर और फिर रिम्स अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी लड़की के शव को पोस्टमार्टम घर भेज दिया गया था,
– पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त छात्रा के पिता सिमेंट व हार्डवेयर विक्री का व्यवसाय करते हैं, जिनसे इस घटना को लेकर और उक्त छात्रा की आत्महत्या की वजह को लेकर कोई खास जानकारी अबतक नहीं मिल पाई है कि ऐसे में पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है,
– आय वॉन्ट नो मोर
इस मामले को लेकर एक बेहद खास बात पता चली है कि जीन्स पैंट और टी शर्ट पहनी हुई इस छात्रा के हाथ पर अंग्रेजी में पेन से आय वॉन्ट नो मोर लिखा हुआ था, जिसका मतलब है कि उक्त छात्रा अपने जीवन से कुछ नहीं चाहती थी और लगभग पूरी तरह से निराश हो चुकी थी, ऐसे में इसकी वजह को लेकर अब पुलिस पड़ताल कर रही है,