चांदूर रेल्वे/दि.8 – चांदूर रेल्वे तहसील अंतर्गत येरड बाजार में रहने वाली कक्षा 12 वीं की छात्रा आचल सुधीर डेहनीकर (17) विगत 3 जुलाई से लापता थी. जिसका शव 7 जुलाई की सुबह यवतमाल ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले मदनी बोरगांव के जंगल में फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया. जिसके चलते पुलिस ने यद्यपि आकस्मित मौत का मामला दर्ज किया है. लेकिन यह आत्महत्या है अथवा किसी ने उक्त छात्रा को मौत के घाट उतारकर उसकी हत्या की है. इसे लेकर फिलहाल संभ्रम जारी है.
जानकारी के मुताबिक येरडगांव बाजार में रहने वाली आचल डेहनीकर तलेगांव दशासर में पढाई किया करती थी. साथ ही वसा स्थित एक कंपनी में काम भी किया करती थी. 3 जुलाई को कॉलेज जाने की बात कहकर आचल डेहनीकरण अपने घर से निकली और दोपहर 12.30 बजे के आसपास उसकी अपने पिता से फोन पर बातचीत भी हुई. लेकिन इसके बाद उसका फोन नॉट रिचेबल हो गया, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन करनी शुरु की तथा उसका कही भी पता नहीं चलने पर उसके लापता होने की शिकायत तलेगांव दशासर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई. वहीं इसके बाद 7 जुलाई की सुबह मदनी बोरगांव के जंगल में एक पेड से आचल डेहनीकर का शव फांसी के फंदे पर लटका दिखाई दिया. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. सूत्रों के मुताबिक आचल की पीठ पर बुरी तरह से मारपीट के निशान पाए गए है. साथ ही उसके पांव पर एक गहरा जख्म पाया गया. इसके अलावा उसके संवेदनशील अंग पर सृजन पायी गई. जिसके मद्देनजर यह आत्महत्या के अलावा कुछ अलग मामला होने का संदेह जताया जा रहा है. ऐसे में पुलिस द्बारा मामले की जांच की जा रही है.