अमरावती

एक ही दिन में हुई 170 मौतें

विदर्भ में चल रहा मौत का तांडव

  • सभी जिलों में बढ रहा कोविड मौतों का आंकडा

  • 13779 मरीजों की रिपोर्ट आयी पॉजीटीव

अमरावती/दि.14 – विदर्भ में इस समय चहुंओर कोरोना संक्रमण का कहर तो चल ही रहा है, साथ ही कोरोना से होनेवाली मौतों का भी तांडव चल रहा है. गत रोज एक ही दिन के दौरान विदर्भ क्षेत्र के 11 जिलों में 170 कोविड संक्रमितों की मौत हुई है. जिसमें सर्वाधिक 65 मौतें अकेले नागपुर जिले में हुई. वहीं यवतमाल में 23 तथा गडचिरोली में 20 कोविड संक्रमितों ने दम तोडा. इसके अलावा चंद्रपुर में 14, भंडारा, गोंदिया व अकोला में 12-12, अमरावती में 8 तथा बुलडाणा में 4 कोविड संक्रमितों की गत रोज मौत हुई है.
कोविड संक्रमण की वजह से लगातार हो रही मौतों के चलते प्रशासन की चिंता बढती ही जा रही है. वहीं दूसरी ओर कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में भी बदस्तूर इजाफा जारी है. मंगलवार को अकेले नागपुर जिले में 6 हजार 826 नये संक्रमित मरीज पाये गये. नागपुर जिले के कोविड अस्पतालों में अब मरीजों को भरती करने के लिए बेड व जगह उपलब्ध नहीं है. ऐसे में यहां के मरीजों को अमरावती के कोविड अस्पतालों में भेजना पड रहा है. वहीं भंडारा व चंद्रपुर जिले में भी गत रोज एक दिन के दौरान 1 हजार से अधिक कोविड संक्रमित मरीज पाये गये. चंद्रपुर में 1 हजार 10 तथा भंडारा में 1 हजार 35 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी. इसके अलावा यवतमाल में 953, बुलडाणा में 916, गोंदिया में 742, अकोला में 528, अमरावती में 522, गडचिरोली में 370 तथा वाशिम में 296 नये कोविड संक्रमित मरीज पाये गये है. इस तरह गत रोज विदर्भ क्षेत्र में 13 हजार 779 नये कोविड संक्रमित मरीज पाये गये है.

गत रोज मरीजों व मौतों के आंकडे

जिला           संक्रमित       मौत
नागपुर           6,826          65
गडचिरोली         370           20
चंद्रपुर            1,010          14
भंडारा            1,065           12
गोंदिया            742            12
वर्धा                 481           00
अमरावती          522           08
यवतमाल          953           23
बुलडाणा           916           04
अकोला            528           12
वाशिम            296           00
कुल              13779        170

Related Articles

Back to top button