खेलकूद के ग्रेस अंकों हेतु 1700 आवेदन
मान्यताप्राप्त संगठन के 149 खिलाडियों का समावेश
अमरावती/दि.08– कक्षा 10 वीं और 12 वीं के ग्रेस अंको हेतु 1700 आवेदन जिला खेल अधिकारी कार्यालय को प्राप्त हुए है. अधिकारी गणेश जाधव ने बताया कि, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को यह आवेदन भेज दिए गए हैं. कार्यालय कक्षा 10 वीं के 1098 और कक्षा 12 वीं के 605 विद्यार्थियों का आवेदन मिला.
खेल अधिकारी कार्यालय ने बताया कि, शालेय खेल स्पर्धाओं में 998 खिलाडियों ने भाग लिया. वही मान्यताप्राप्त संगठनो द्वारा आयोजित खेल स्पर्धा में 100 खिलाडियों ने हिस्सा लिया. ऐसे ही कक्षा 12 वीं के 556 खिलाडियों ने शालेय स्पर्धाओ में सहभाग लिया. 49 विद्यार्थी मान्यताप्राप्त खेल संगठनो की स्पर्धा में शामिल हुए.
गणेश जाधव ने बताया कि, कक्षा 10 वीं के 35 और कक्षा 12 वीं के 34 विद्यार्थियों के आवेदन में त्रुटी देखी गई. जिसकी जानकारी संबंधित शालाओं को दी गई. उनकी त्रुटी की पूर्ती करने के बाद वह प्रस्ताव शिक्षा बोर्ड को भेजे गए है.
* सहभागी और पदक विजेता को ग्रेस मार्क
खेल और शिक्षा विभाग द्वारा ली जाती जिला, राज्य, विभागीय और राष्ट्रीय स्पर्धाओं में सहभागी और पदक विजेता विद्यार्थियों को मेरीट के अनुसार ग्रेस अंक दिए जाते हैं. जिलास्तरीय स्पर्धा में प्रथम से तृतीय क्रमांक प्राप्त करने पर 5 अंक, विभागीय स्पर्धा में नंबर पाने पर 10 अंक, सहभाग के लिए 5 अंक, राज्यस्तरीय स्पर्धा हेतु 15 और 10 अंक, राष्ट्रीय स्पर्धा में सहभाग पर 15 और नंबर आने पर 20 ग्रेस मार्क दिए जाते हैं. गणेश जाधव ने बताया कि, 46 संगठन को मान्यता है.