अमरावतीमुख्य समाचार

चाकू से घायल कर लूटे 1700 रुपए

गाडगे नगर होटल हेरिटेज के पास की घटना

* तीनों लूटेरे पुलिस के हत्थे चढे
अमरावती/ दि.12– गाडगेे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के होटल हेरिटेज के पास आशियाड कॉलोनी निवासी सागर बिजवे को चाकू अडाकर आरोपी गौरव गायकवाड, अनिकेत पवार व शुभम पवार ने रुपए की मांग की. जब रुपए देने से मना किया तो, आरोपियों ने गालियां देते हुए लाथघुसो से पीटा. इतना ही नहीं तो चाकू से हमला कर घायल करते हुए जेब में रखे 1 हजार 700 रुपए लूटकर फरार हो गए. दो व्यक्तियों ने घायल सागर को पुलिस थाने तक पहुंचाया. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने तेजी से तलाश शुरु करते हुए तीनों आरोपियों को कुछ ही देर में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
गौरव गजानन गायकवाड (23, सिध्दार्थ नगर, नवसारी), अनिकेत लक्ष्मण सिंग पवार (22, बौध्द विहार के पास, नवसारी), शुभम प्रताप सिंह पवार (25, राजपूत नवसारी) यह तीनों दफा 379, 506 ब, 294, 34, सहधारा 4/25 आर्म एक्ट के तहत अपराध दर्ज होने के बाद गिरफ्तार किये गए तीनों आरोपियों के नाम है. सागर सुरेशराव बिजवे (29, आशियाड कॉलोनी) ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, उन्होंने वलगांव रोड पर पेट्रोल पंप से अपनी मोटरसाइकिल में पेट्रोल डाला. वहां से नवसारी आ रहे थे. रास्ते में हेरिटेज होटल के पास तीनों आरोपी ने वहां आकर सागर बिजवे की मोटरसाइकिल अडाई. आरोपी गौरव ने चाकू दिखाते हुए गालियां देकर रुपए निकाल नहीं तो जान से मार दुंगा, ऐसी धमकी दी. तब सागर ने कहा कि, मेरे पास रुपए नहीं है, यह सुनकर अनिकेत पवार और शुभम पवार ने लाथघुसो से पीटते हुए रोड पर नीचे गिराया. गौरव गायकवाड ने सागर के पैंट के जेब से जोरजबर्दस्ती 1 हजार 700 रुपए निकाल लिए. सागर ने विरोध किया तो गौरव ने चाकू दाये पैर पर मारकर घायल कर दिया. इस बीच सागर के परिचित भूषण पोहकार व शितिज टेंभरे ने वहां पहुुंचकर सागर को आजाद कराया और उसे अपने साथ गाडगे नगर पुलिस थाने में ले जाने के बाद इलाज कराया. सागर की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हेै.

Related Articles

Back to top button