अमरावतीमुख्य समाचार

समापन दिवस पर 171 किलो बूंदी, सेव की प्रसादी

सीतारामदास बाबा प्याऊ की सेवा का 34 वां वर्ष पूर्ण

* अलकाश्री जी की उपस्थिति
* सैकड़ों का एक स्वर में हनुमान चालीसा पाठ
* ग्रीष्मकाल में रोज 30 हजार यात्रियों की जलसेवा
अमरावती/दि.30- ग्रीष्मकाल में गत 34 वर्षों से लाखों बस यात्रियों की प्यास बुझाने का प्रयत्न करने वाली श्री संत सीतारामदास बाबा प्याऊ का इस वर्ष का समापन दिन भी सेवा और अन्नदान से परिपूर्ण रहा. विदर्भ मीरा अलकाश्री जी की उपस्थिति में सैकड़ों ने हनुमान चालीसा पाठ में सहभाग किया. हनुमानजी, रामजी और सीतारामदास बाबा की भव्य आरती की गई. बता दें कि इस प्याऊ पर रोज 30-35 हजार यात्रियों को शीतल जल उपलब्ध करवाया गया. उसी प्रकार नगर के अनेक प्रतिष्ठित यहां दिन में कुछ घंटे, कुछ समय जल वितरण की सेवा देते रहे हैं. आज भी राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके सहित मान्यवरों की उपस्थिति रही.
* गोपाल राठी द्वारा कुशल संचालन
प्याऊ के सुचारु संचालन में अनेकानेक का धन और श्रम से योगदान रहा है. किन्तु सर्वाधिक योगदान गोपाल राठी का रहा, जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों से प्याऊ का सुचारु संचालन अपने जिम्मे ले रखा है. यहां सेवाभाव को नया आयाम भी दिया. रोजाना दो-तीन व्यक्तियों द्वारा भोजन प्रसादी अथवा अन्नदान रखा गया. आज समापन पर्व मनाते हुए 100 किलो बूंदी, 71 किलो सेव नमकीन और 21 किलो खोपरा बर्फी का वितरण किया गया.
* मान्यवरों का सुंदर सहभाग
सर्वश्री कमलकिशोर मालाणी, बंकटलाल राठी, रमेश सोनी, महेंद्र भूतड़ा, डॉ. राजेंद्र करवा, प्रकाश केला, डॉ. राधेश्याम मालाणी, नारायण करवा, कैलाश ककरानिया, महेंद्र पांढरे, प्रवीण बुंदेले, अशोक हजारे, गजानन मोहोड, डॉ. रवि भूषण, मनोहर मालपाणी, सुनील चितले, रामकृष्ण ढवले, पुष्पादेवी मालाणी, सौ. करवा, गजानन बुरघाटे, अविनाश देशमुख, पंजापी, प्रदीप मूंदड़ा, राजेंद्र मालाणी, घनश्यामदास मालाणी, राजेंद्र राठी, अशोक राठी, रामेश्वर गुल्हाने, रामेश्वर थिटे, सुभाष तायडे, राजेश राठी, लीलाधर राठी, श्यामसुंदर कासट, रामप्रकाश गिल्डा, ओमप्रकाश चांडक, दामोदर झंवर, देवकीनंदन मूंदड़ा, शरद मंत्री, विक्की मंत्री, मुकेश पनपालिया, डॉ. कढाणे, परमेश्वर मानकर, चंदन वर्धे, मछिन्द्र हिवराले, सूरज मानकर, ुदुर्योधन मानकर, जीजाबाई, प्रकाश काटपालड, जयनारायण कर्दे, नागेश ठाकुर, रेखा बूब, महेंद्र पांढरे, लता राठी. प्रा. निर्मल लढ्ढा, मनोहर भूतड़ा, सुधीर सोमाणी, मदनलाल राठी, प्रमिला राठी, राजेश गांधी, घनश्याम शर्मा, विजय खंडेलवाल, प्रदीप घोंगडे, नीता देवलकर सहित मान्यवरों की उपस्थिति रही.
* 108 रांजन से जलापूर्ति
सीतारामदास बाबा प्याऊ के परिचालन में अनेकानेक का उत्स्फूर्त योगदान रहता आया है. इस वर्ष मुख्य बसस्थानक पर 108 रांजन से हजारों यात्रियों को शीतल जल उपलब्ध करवाया गया. सवेरे 8 बजे से शाम 6 बजे तक कई बार इससे भी विलंब तक प्याऊ सुचारु रही. ऐसे ही राजापेठ बसस्थानक पर भी 101 रांजन से प्याऊ संचालित थी. कई लोगों को सेवा का अवसर भी प्रदान किया. सांसद सहित कर्ई गणमान्य ने मनोरथ पूर्ण करने में सहयोग किया.

Related Articles

Back to top button