अमरावती

आधार कार्ड से मोबाइल लिंक शिविर का 171 लोगों ने लिया लाभ

विधायविधायक रवि राणा सांसद नवनीत राणा के मार्गदर्शन व जनसेवक महेश मूलचंदानी का प्रयास

अमरावती/ दि.4 – विधायक रवि राणा सांसद नवनीत राणा के मार्गदर्शन में जनसेवक महेश मुलचंदानी के प्रयास से कंवर नगर स्थित अमृत तत्व चाय के बाहर 2 व 3 जुलाई को आधार कार्ड को मोबाइल लिंक शिविर का सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक आयोजन किया गया. इस शिविर का 171 लोगों ने लाभ उठाया.
आज के समय में आधार कार्ड सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट माना जाता है. बैंक के कामों से लेकर स्कूल व कॉलेज में एडमिशन लेने तक में इसका इस्तेमाल किया जाता है. आज इसका इस्तेमाल पहचान पत्र के तौर पर भी किया जाता है. ऐसे में इसमें दी जाने वाली सभी जानकारी सही और अपडेटेड होनी चाहिए वरना आपको कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसी तरह से आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर भी लिंक होना चाहिए. कई बार ऐसा होता है कि आधार कार्ड बनवाते समय आपने जो नंबर रजिस्टर्ड करवाया था, शायद अब आपने उसका इस्तेमाल करना बंद कर दिया हो. ऐसे में अगर आपके पास दूसरा मोबाइल नंबर है, जो आपके आधार से लिंक नहीं है तो इसकी वजह से आपको कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं. आपको जल्द से जल्द अपना नया नंबर आधार से लिंक कराना होगा. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके कई जरूरी काम अटक सकते हैं और आप कई तरह की सरकारी योजनाओं के लाभ से भी वंचित रह जाएंगे. जिसको देखते हुए कंवर नगर चौक स्थित अमृत तत्व चाय के बाहर 2 जुलाई और 3 जुलाई 2022 दो दिवसीय आधार कार्ड को मोबाइल लिंक शिविर का सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक आयोजन रखा गया. जिसका 171 लोगों ने इस शिविर का लाभ लिया देश के पंतप्रधान नरेंद्र मोदी ने डिजिटल दुनिया की तरफ हर सुविधा को डिजिटल कर रहे हैं जिसको देखते हुए हर सरकारी कागज मोबाइल नंबर से लिंक किए जा रहे हैं उसी राह पर विधायक रवि राणा सांसद नवनीत रवि राणा के मार्गदर्शन से जनसेवक महेश मूलचंदानी ने शहर के नागरिकों के लिए दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. जिसे अच्छा प्रतिसाद मिला. व्यस्त जिंदगी में आज इंसान के पास समय नहीं है. वह अपने लिए समय कैसे निकाले इसका भी देखा जाता है. सरकारी कागजात के साथ महत्वपूर्ण सुविधा के लिए नागरिकों के आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक शिविर का आयोजन किया गया. समय की बचत के लिए कंवर नगर चौक स्थित अमृत तत्व चाय के बाहर सरकारी भारतीय डाकघर द्वारा यह आधार कार्ड से मोबाइल लिंक सुविधा शिविर हुई. इस शिविर में किशोर पिवाल महेंद्र तुंदलायत ,अंकुश गोयंका, जनसेवक महेश मूलचंदानी, मनोज कटयारमल, तेजस्विनी ठाकरे, सुभाष बख्तार, मुकेश बोधानी, नितिन मूलचंदानी, राम छाबड़ा, भागचंद जागवानी, राहुल बजाज, वैभव बजाज, कन्हैया खत्री, चिराग बजाज, बंटी परवानी, मनोज आडवाणी, श्याम मोटवानी, सुरेश मधांन, महेश कुकरेजा, लक्ष्मण छाबड़ा, शिवकुमार चावला, निरंजन झांबानी, सुनील भूतड़ा दिलीप नानवानी, सुंदर मधांन, सुरेश भाटिया , जुम्मनदास बजाज, सुमित कुकरेजा, अनिल खत्री, मोहनलाल बुधलानी, प्रकाश किंगरानी, हरीश बजाज कल्पेश नानवानी अन्य सैकड़ों लोग शिविर में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button