अमरावतीमहाराष्ट्र

आचार संहिता तोडने की 173 शिकायतें

3 मामलों में केस दर्ज

* 100 मिनट में मिल रहा रिस्पॉन्स
अमरावती /दि.4– 18 दिनों में सी-विजील एप पर आदर्श आचार संहिता तोडने के 173 मामले दाखिल हुए है. 3 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज की गई है. एप पर पहले 100 मिनट में टीम का रिस्पॉन्स मिलने से नागरिकों की शिकायत का निवारण हो रहा है. प्रत्येक शिकायत का फॉलोअप लिया जा रहा. एप डाउनलोड कर मोबाइल नंबर, पता और निर्वाचन क्षेत्र का उल्लेख कर खाता बनाना पडता है. उल्लेखनीय है कि, गत 16 मार्च को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा पश्चात आदर्श आचार संहिता लागू है.

* निर्वाचन क्षेत्र निहाय शिकायतें
आचार संहिता दौर में सी-विजील एप पर अचलपुर विधानसभा क्षेत्र मेें 80, अमरावती में 34, बडनेरा में 8, मेलघाट में 7, धामणगांव में 3, तिवसा में 38, मोर्शी में 2 शिकायतें मिली. उनका निपटारा किया गया.
अमरावती में एक मंगलकार्यालय में बगैर अनुमति सभा, तिवसा तहसील के शिवणगांव में बिना अनुमति कार्यक्रम और दर्यापर में बिना इजाजत हल्दी कुमकुम कार्यक्रम लिये जाने के बारे में संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.

* नोडल अधिकारी का कहना
नोडल अधिकारी एसडीओ प्रज्वल पाथरे ने बताया कि, अब तक प्राप्त शिकायतों का तत्काल कार्यवाही कर निपटारा किया गया. 3 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

Back to top button