अमरावती/दि.२९ – स्थानीय जिला परिषद के अख्तियार में रहनेवाले विभिन्न विभागों में अब तक १७४ अधिकारी व कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाये जा चुके है. जिनमें से अब तक ४ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं १३० लोग इलाज पश्चात कोविड मुक्त हो चुके है. साथ ही इस समय कुल ४१ अधिकारियों व कर्मचारियों पर एक्टिव पॉजीटिव मरीजों के तौर पर इलाज चल रहा है.
बता दें कि, जिला परिषद के अंतर्गत जिप मुख्यालय सहित १४ पंचायत समितियों व ८४० ग्रामपंचायतों का कामकाज चलता है. जिसके तहत विभिन्न पदों पर काफी बडी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी काम करते है. इन दिनों अमरावती शहर सहित समूचे जिले में कोरोना का संक्रमण बडी तेजी से फैल रहा है और कोरोना संक्रमितों की संख्या भी दिनोंदिन बढती जा रही है. ऐसे में सरकारी व प्रशासनिक कामकाज के चलते एक-दूसरे के साथ ही आम नागरिकों के साथ सीधे संपर्क में आनेवाले जिप के विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी बडी तेजी के साथ कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे है.
जिप के प्रशासकीय विभाग के जरिये उपलब्ध करायी गयी जानकारी के अनुसार जिप के स्वास्थ्य विभाग में जिला, तहसील व ग्रामीण स्तर पर कार्यरत १०४ अधिकारी व कर्मचारी, ११ शिक्षक, मुख्यालय के विविध विभागों व पंचायत समिती में कार्यरत २४ अधिकारी व कर्मचारी तथा ५ ग्रामसेवक ऐसे कुल १७४ लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में है. जिसमें से अब तक २ शिक्षक, १ ग्रामसेवक व १ आशासेविका ऐसे ४ लोगों की मौत हो गयी. वहीं १३० अधिकारी, स्वास्थ्य कर्मचारी, शिक्षक व अन्य कर्मचारी कोविड मुक्त होकर अस्पताल से डिस्चार्ज प्राप्त कर चुके है और इस समय ४१ जिप अधिकारियों व कर्मचारियों पर विविध कोविड अस्पतालों में एक्टिव पॉजीटिव मरीजों के तौर पर इलाज चल रहा है.
जिला परिषद अंतर्गत विविध स्थानों पर कार्यरत करीब १७४ अधिकारियोें, स्वास्थ्य कर्मचारियों व अन्य कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाये गये. जिसमें से १३० लोग कोविड मुक्त हो चुके है और कुछ कर्मचारी तो काम पर भी लौट आये है. कोरोना का संक्रमण न फैले, इस हेतु सभी ने सरकार व प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए.
– अमोल येडगे मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद
जिप के करीब पौने दो सौ कर्मचारी अब तक कोरोना संक्रमित पाये जा चुके है. जिसमें से कुछ लोग ठीक होकर काम पर लौट आये है. वहीं कुछ लोगों का इलाज जारी है. आम नागरिकों के साथ ही सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए तमाम जरूरत कदम उठाये जायेंगे. सभी ने सरकार व प्रशासन द्वारा जारी कोरोना प्रतिबंधात्मक दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए.
– बबलू देशमुख अध्यक्ष, जिप, अमरावती
- ४१ कर्मचारी एक्टिव पॉजीटिव
- ४ कर्मचारियों की हुई मौत
- १३० कर्मचारी हुए कोविड मुक्त