अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती/दी 17- आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत आज सुबह 11 बजे समूचे राज्य में चहुंओर एक साथ राष्ट्रगीत गायन का उपक्रम आयोजीत किया गया था. जिसके तहत सभी सरकारी महकमों में अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही विभिन्न स्थानों पर नागरिकों ने एक साथ इकठ्ठा होकर राष्ट्रगीत का गायन किया. इस उपक्रम के तहत आज अमरावती मनपा के प्रांगण में मनपा के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने इकठ्ठा होेकर राष्ट्रगीत गाया. साथ ही सभी शिक्षा संस्थाओं में भी राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन हुआ.

Back to top button