अमरावती/दि.7– शिक्षक सहकारी बैंक के चुनाव में सुजान मतदाता शिक्षकों के करीबन 1750 यानि कुल मतदान के 21.48 वोट अवैध ठहराये गए हैं. मैदान के 6 पैनल द्वारा मतदाता शिक्षकों को मतदान कैसे किया जाये, इस बारे में दी गई रंगीत तालीम फ्लाप शो साबित हुई. जिसके चलते अब इस बारे में काफी चर्चाएं की जा रही है.
शिक्षक बैंक के 21 संचालक पदों के लिए 2 जुलाई को चुनाव हुआ. करीबन 21 जगहों के लिए 6 पैनल व अपक्ष मिलाकर 114 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे थे. इस चुनाव में बैंक के 8 हजार 147 में से 7 हजार 475 शिक्षक व कर्मचारी मतदाताओं ने मतदान किया है. इस चुनाव की मतगणना 3 जुलाई की देर रात तक की गई. पश्चात इस चुनाव के विजयी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा चुनाव निर्णय अधिकारी राजेश लव्हेकर ने की.
वोटों की गिनती के पश्चात प्राप्त हुए वोटों के गोषवारानुसार 7 हजार 475 में से 1750 मतदान अवैध पाये गए. इस अवैध मतदान का प्रतिशत कुल मतदाताओं की तुलना में 21.48 प्रतिशत है. विशेष यह है कि बैंक के मतदाता शिक्षकों के ही करीबन 1 हजार 750 वोट अवैध साबित हुए है. इसलिए सर्वसामान्यों में आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है. शिक्षक बैंक के चुनाव में मतदान 91.44 प्रतिशत दर्ज किया गया था.
शिक्षक बैंक के 7475 में से 1750 वोट अवैध ठहराये गए हैं. इनमें अनेक मतदाताओं ने एक नहीं बल्कि तीन-तीन सिक्के मारे. कुछ लोगों ने तो कोरी मतपत्रिका डाली. बावजूद इसके एक सिक्का मारकर अन्य सिक्के नहीं मारे. कुछेक ने गलत जगह पर मतदान करने के कारण वोट अवैध ठहराये जाने की जानकारी है.
अवैध पाये गए वोट
सर्वसाधारण 10 (अ) 1 गट में – 438
महिला आरक्षित गट – 175
सर्वसाधारण10 (अ) 2 – 284
अनुसूचित जाति, जमाति गट – 315
अन्य पिछड़ा वर्ग गट – 310
विमुक्त जाति, भटक्या जमाति – 228