अमरावती/दि.11- जिला परिषद स्वास्थ्य विभाग व्दारा किए गए जल सर्वेक्षण में 637 ग्राम पंचायत के 6152 जलस्त्रोत के नमूने स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जांच किए गए. इसमें से अतिदूषित रहा एक जलस्त्रोत अचलपुर तहसील में पाया गया है. मध्यम दूषित के 176 और मामूली दूषित के 656 स्त्रोत पाए गए हैं.
जिला परिषद स्वास्थ्य विभाग व्दारा 837 ग्राम पंचायत के 6152 जलस्त्रोत की जांच की गई. जिला प्रयोगशाला से इन नमूनों की जांच की जाती है. इसमें 656 गांव का जल स्वच्छ तथा 176 गांवों का जल मामूली दूषित पाया गया है. अप्रैल माह में नमूनों की गई जांच रिपोर्ट के मुताबिक सर्वाधिक 53 गांव धारणी तहसील के हैं. जिला स्वास्थ्य प्रयोगशाला व भूजल विभाग की ओर से हर माह में जांच किए जानेवाले दूषित जल के नमूनों की संख्या बढ रही है.
* अभियान चलाया जाएगा
पीले कार्ड दिए ग्राम पंचायत को सूचना दी गई है. जल दूषित होने के कारण की जांच तथा इस बाबत नागरिकों में जागृति निर्माण करने के लिए अभियान शुरु करने कहा गया है.
-डॉ. सुभाष ढोले,
जिला स्वास्थ्य अधिकारी
* मध्यम दूषित ग्राम पंचायत संख्या
अमरावती 14
अंजनगांव सुर्जी 04
अचलपुर 28
चांदूर रेलवे 03
धामणगांव रेलवे 07
चांदूर बाजार 11
तिवसा 05
दर्यापुर 33
नांदगांव खंंडेश्वर 05
वरुड 02
मोर्शी 05
भातकुली 00
चिखलदरा 05
धारणी 56
कुल 176