महा-स्वास्थ्य शिविर का 1767 मरीजों ने लिया लाभ
चांदूरबाजार/ दि. 20- जीवन आधार बहुउद्देशीय सामाजिक संस्था व शालिनीताई मेघे हॉस्पिटल नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में स्व. गोविंदराव टोम्पे, स्व. नितीन कोरडे, स्व. रविंद्र पवार की स्मृतिप्रित्यर्थ भव्य नि:शुल्क रोगनिदान शिविर व मोफत ऑपरेशन की सेवा जीवन आधार संस्था द्वारा गो.सी. टोम्पे महाविद्यालय में की गई.
तहसील के गरीब, अपंग, अनाथ,बेघर, आत्महत्याग्रस्त किसान परिवार, शालेय विद्यार्थी की दिन रात सेवा कर सके. इस भावना से जीवन जवंजाल ने प्रत्येक गांव के मरीजों की नि:शुल्क जांच कर ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कर दी गई. इसके लिए चांदुर बाजार तहसील के 1767 नागरिक व मरीजों ने बडी संख्या में उपस्थिति दर्शाकर महाआरोग्य शिविर का लाभ लिया. जिसमें ऑपरेशन के लिए चयन किए गए 438 मरीजों को नि:शुल्क सेवा देने का मानस जीवन आधार सामाजिक संस्था द्बारा व शालिनीताई मेघे हॉस्पिटल नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में किए जाने का जीवन जवंजाल व डॉ. अश्विन रडके ने बताया. इसके लिए सभी मरीजों की नि:शुल्क जांच, नि:शुल्क ऑपरेशन, आना-जाना, भोजन व रहने की सभी सुविधा नि:शुल्क किए जाने का भी बताया गया. इस महाआरोग्य शिविर में तहसील के गोरगरीब की सेवा के लिए दिन- रात सेवा देने के लिए जीवन आधार सामाजिक संस्था द्बारा चांदुर बाजार तहसील में मोहल्ला क्लीनिक दवाखाने का उद्घाटन भी मान्यवरों के हाथों किया गया. अगले कार्यक्रम की शुरूआत जीवन आधार द्बारा दिए जानेवाले जीवन दान में कॅन्सरग्रस्त बच्ची लावण्या का कैन्सर का ऑपरेशन जीवन आधार माध्यम से अच्छी तरह होकर दुनिया में एक नया जीवनदान मिला. सभी के हाथों सत्कार व पूजन करके कार्यक्रम शुरू किया गया. इस समय प्रमुख अतिथि के रूप में मनपा के पूर्व स्थायी समिति सभापति तुषार भारतीय, पूर्व महापौर चेतन गावंडे, भाजयुमो महामंत्री बादल कुलकर्णी, प्रकाशराव साबले, दिलीप काले, थानेदार नरेंद्र पेंदोर, बापूसाहेब देशमुख, भास्करराव टोम्पे, विनोद कोरडे, मनोजराव कटारिया, कृउबा समिति चांदूरबाजार के संचालक मंगेश देशमुख, गणेश पाटील, सरपंच नंदाताई वाकोडे, उपसरपंच मनीष एकलारे, धीरज जवंजाल, प्राचार्य रामटेके, गजानन महाराज देशमुख, राजेश गाडगे, सुभाष सांगोले, बंटी सातपुते, मदन भाटे, शरद केदार, सागर सवले, सुयोग गोरले आदि उपस्थित थे.