
* आरोपियों के पास से 20 इन्वर्टर जब्त
अमरावती /दि.28– पुलिस मुख्यालय के शासकीय क्वार्टर क्रमांक 385 से पुलिस जवानों के बेटों ने ही पुलिस द्वारा जब्त किये गये 177 इन्वर्टर चुरा लिये. यह घटना 22 मार्च को उजागर हुई. इस प्रकरण में 27 मार्च को मामला दर्ज कर तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चुराये माल को रिसिव करने वाले तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.
गाडगे नगर पुलिस ने पुलिस क्वार्टर के बंद क्वार्टर को मालखाने के रुप में इस्तेमाल करने रखा है. इसी मालखाने में एक घटना में जब्त किये 200 से अधिक इन्वर्टर रखे थे. इनमें से 177 इन्वर्टर चोरी हो गये. आरोपियों के पास से 22 इन्वर्टर जब्त किये गये. पकडे गये आरोपियों के नाम शंकर पुसाम (24), रेखांश भालेराव (22) और अब्दूल समीर (29) है. शहर के कैम्प परिसर के पुलिस मुख्यालय परिसर के रिजर्व लाइन के क्वॉर्टर में कुछ पुलिस जवान रहते है. गाडगे नगर पुलिस स्टेशन में जगह की कमी रहने के कारण कुछ माह पूर्व रिजर्व लाइन परिसर एक शासकीय क्वार्टर में पुलिस ने मालखाना किया. इस मालखाने में 2015 को घटित एक मामले में जब्त किये 236 इन्वर्टर यहां रखे गये थे. इस मालखाने से पिछले एक माह से शंकर पुसाम, रेखांश भालेराव दोनों मिलकर इन्वर्टर चुरा रहे थे. यह बात दो दिन पूर्व ध्यान में आते ही क्राइम ब्रांच-1 के दल ने एक को कब्जे में लिया. उसमेें पूछताछ के दौरान दूसरे का नाम बताया. इस कारण पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. चोरी के इन्वर्टर उन्होंने अब्दूल समीर को बेचे रहने की जानकारी मिली, तब गाडगे नगर पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया.