* पस्ती से पुस्तक अभियान
अमरावती/दि.19– राष्ट्रसंत परम गुरुदेव श्री नम्रमुनि महाराज की प्रेरित अर्हम युवा सेवा ग्रुप द्वारा ‘पस्ती से पुस्तक’ महारद्दी संकलन अभियान में शुक्रवार 18 अक्तूबर को श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति द्वारा संचालित श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय ने किया 177 किलों रद्दी दान.
परम गुरुदेव की प्रेरणा से अर्हम युवा सेवा ग्रुप द्वारा जरूरतमंद, असहाय बच्चों को शैक्षणिक सहायता देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष पस्ती से पुस्तक यह अभियान चलाया जाता हैं. इस महारद्दी संकलन अभियान में श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजयकुमार भांगडिया के शुभाशीष के साथ नैक समन्वयक डॉ. कान्तेश्वर ढोबले, रिसर्च अँड एक्सटेंशन समिति की समन्वयिका डॉ. सोनल चांडक, एक्सटेंशन समिति की समन्वयिका, डॉ. गायत्री तिवारी, पर्यावरण जागरूकता समिति की समन्वयिका डॉ. रचना राठी, राष्ट्रीय सेवा योजना की महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अर्पिता लढ्ढा इनकी उपस्थिति में संकलित 177 किलो रद्दी दान अर्हम युवा सेवा ग्रुप के प्रकल्प प्रमुख अर्हम सेवक निमिष भाई संघाणी, रेखा दीदी शाह एवं अर्हम युवा सेवा ग्रुप की पीआरओ सुश्री दीपिका दामाणी आदि सदस्यों को अर्पण किया गया.
श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय असहाय बच्चों की शैक्षणिक सहायता के लिए रद्दी दान में तत्पर हैं. प्राचार्य, अध्यापक वृंद एवं छात्र सभी ने मिलकर रद्दी दान किया. यह बात बताते हुए संस्था के अध्यक्ष वसंतकुमार मालपाणी, सचिव गोविंद लाहोटी एवं अन्य सभी पदाधिकारियों ने अर्हम युवा सेवा ग्रुप द्वारा जरुरत मंद बच्चों की शैक्षणिक सहायता के लिए चलाये जा रहे पस्ती से पुस्तक इस महारद्दी संकलन अभियान की मुक्त कंठ से सराहना की. इस महा रद्दी दान अभियान में महाविद्यालय के विद्यार्थी, शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने अपना खुलकर सहयोग दिया. इस कार्यक्रम में डॉ. जयंत गुप्ता, डॉ. प्रशांत काटोले, डॉ. सुनिता धोपटे, डॉ. जया सवाईतूल, डॉ. जागृति व्यास, प्रा.सोनल भूतड़ा तथा विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.