अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती/दि3- स्थानीय श्री गौरक्षण संस्था को गोवंश निवास के शेड हेतु मोहनलालजी अग्रवाल (तलवेलवाले) एवं परिवार द्वारा 2 लाख 11 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया. अग्रवाल परिवार की ओर से इस धनराशि का चेक हरीशकुमार मोहनलालजी अग्रवाल तथा सरिता अमित जयपुरिया व शिवम अमित जयपुरिया (युएसएस) द्वारा गौरक्षण संस्था के अध्यक्ष एड. आर. बी. अटल के सुपुर्द किया गया. इस अवसर पर गौरक्षण संस्था के सचिव दीपक मंत्री सहित अग्रवाल परिवार के सदस्य एवं गौरक्षण संस्था के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button