अमरावती

फसल मंडी के चुनाव में 17,774 मतदाता

सहकार नेताओं ने शुरू की मोर्चा बंदी

अमरावती/दि.5- जिले की दस बाजार समितियों के संचालक मंडल का चयन करने हेतु आगामी जनवरी माह में कराये जानेवाले चुनाव के लिए तैयार की गई प्रारूप मतदाता सूची में 17 हजार 774 मतदाताओं का समावेश किया गया है. वही धारणी व तिवसा बाजार समिती के चुनाव का फैसला सहकार प्राधिकरण द्वारा किया जायेगा.
वही इस बीच इस चुनाव को ध्यान में रखते हुए सहकार क्षेत्र के दिग्गजों ने अभी से ही मोर्चा बंदी करनी शुरू कर दी है. वहीं फसल मंडियों के चुनाव हेतु अंतिम मतदाता सूची आगामी 7 दिसंबर को प्रकाशित होगी और उस समय मतदाता संख्या में वृध्दि होने का अनुमान भी जताया जा रहा है.
बता दें कि, बाजार समिती के संचालक मंडल में कुल 18 संचालकों का समावेश रहता है. जिसमें सेवा सहकारी संस्था निर्वाचन क्षेत्र से 11, ग्राम पंचायत निर्वाचन क्षेत्र से 4, अडते व व्यापारी निर्वाचन से 2 तथा हमाल-मापारी निर्वाचन क्षेत्र से 1 संचालक को चुना जाता है. बाजार समितियों के संचालक मंडलों का कार्यकाल काफी पहले खत्म हो चुका है. किंतु कोविड संक्रमण की वजह से संचालक मंडलों को समयावृध्दि देते हुए चुनाव को आगे टाल दिया गया. वही अब राज्य सहकारी प्राधिकरण ने फसल मंडियों में चुनाव कराने की घोषणा की है. जिसके चलते आगामी 29 जनवरी को मतदान की प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी. जिसके लिए प्रारूप मतदाता सूची तैयार कर ली गई है. जिसमें 17 हजार 774 मतदाताओें का समावेश है. इसमें भी अमरावती में सर्वाधिक 3 हजार 597 तथा दर्यापुर में 2 हजार 304 मतदाता हैं.

* बाजार समितियोेंं में निर्वाचन क्षेत्रनिहाय मतदाता
बाजार समिती
अचलपुर
अमरावती
अंजनगांव
नांदगांव खंडे.
चांदूर रेल्वे
दर्यापुर
वरूड
चांदूर बाजार
मोर्शी
तिवसा
धामणगांव

-सेवा सह.
638
1,063
686
498
351
964
764
536
861
434
382

-ग्रापं
659
957
436
564
406
626
611
605
595
388
516

– अडत व्यापारी
642
1,056
436
46
84
170
324

Related Articles

Back to top button