जिले में रास्तों व पुल के निर्माण हेतु 179 करोड की निधि मंजूर
सांसद नवनीत राणा के प्रयास रहे सफल, अगले वर्ष से शुरु होंगे निर्माणकार्य
अमरावती/दि.22- जिले की सांसद नवनीत राणा ने जिल के विकास को ध्यान में रखते हुए अमरावती जिले में रास्तों व पुलों का निर्माण करने केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से राजधानी नई दिल्ली मेें अनेकों बार मुलाकात की और जिले के विकास हेतु निधि दिए जाने की मांग की. जिसके परिणामस्वरुप केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय व्दारा अमरावती जिले में सडकों व पुलों के निर्माण हेतु सेतु बंधन व सीआयआरएफ अंतर्गत 179 करोड रुपए की निधि को मंजूरी प्रदान की गई. इस निधि के जरिए नए वर्ष से जिले में विविध विकास कामों का निर्माण शुरु किया जाएगा.
इस बारे में जानकारी देते हुए सांसद नवनीत राणा की ओर से बताया गया है कि, अमरावती-बडनेरा मार्ग पर रेलवे उडानपुल के निर्माण व विस्तारिकरण हेतु 65 करोड रुपए, निंभोरा मार्ग पर रेलवे क्रासिंग उडानपुल के लिए 49 करोड रुपए, अमरावती-नरखेड रेलवे मार्ग पर चांदूर बाजार में उडानपुल के निर्माण हेतु 51 करोड रुपए की निधि मंजूर की गई हैं. इसके साथ ही सीआयआरएफ के तहत भानखेडा महानुभव आश्रम प्रवेशव्दार से गोेविंदपुर तक के कांक्रिट रास्ते का निर्माण, ड्रैनेज सिस्टिम, फुटपाथ व पेविंग ब्लाक एवं स्ट्रीट लाइट लगाने के काम हेतु 10 करोड रुपए, छतरी तालाब से संत करवराम धाम तक कांक्रीट सडक, स्ट्रीट लाइट, ड्रैनेज सिस्टिम, फुटपाथ, पेविंग ब्लॉक व सौंदर्यीकर हेतु 5 करोड रुपए ऐसे कुल 179 करोड रुपयों की निधि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व्दारा मंजूर की गई हैं. जिसके लिए सांसद नवनीत राणा ने मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार ज्ञापित किया हैं.