अमरावती

चंद्रज्योती के बीज सेवन से 18 बच्चों को विषबाधा

कुंभी वाघोली की घटना

  • 2 से 12 वर्ष आयु समूह के बच्चों का समावेश

अचलपुर प्रतिनिधि/दि.7 – तहसील के कुंभी वाघोली गांव में 18 बच्चों को चंद्रज्योती के बीज खाने से विषबाधा हुई है. यह घटना बुधवार की दोपहर में सामने आयी. सभी बच्चों को तत्काल उपजिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है.घटना की जानकारी मिलते ही पालकों सहित पंचायत समिति सभापति, गुटविकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने अस्पताल की दिशा में दौड लगाई.
मिली जानकारी के अनुसार तहसील के कुंभी वाघोली गांव के स्कूल के नजदीक खेलकूद का मैदान है. यहां पर 2 से 12 वर्ष आयु समूह के बच्चे खेल रहे थे. इस दरमियान 18 बच्चों ने परिसर में स्थित ेपेडों पर लगी चंद्रज्योती की बीज खा ली. जिससे उन्हें उल्टियां और चक्कर आने लगी. बच्चों की तबियत अचानक बिगडता देख नागरिकों ने तत्काल बच्चों को उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सको ेने उपचार शुरु किया. इस घटना की जानकारी अभिभावकों को मिलते ही वे भी अस्पताल पहुंचे. विष बाधा होने वाले बच्चों में 5 वर्षीय सारिका सुरेश धुर्वे, 5 वर्षीय गोपाल जामुनकर, 5 वर्षीय बबली चिमोटे, 3 वर्षीय सावित्री जामुनकर, 6 वर्षीय रोशन मावस्कर, अजय सूर्यवंशी, 10 वर्षीय गणेश पाटलीवार, 4 वर्षीय शारदा रामदास चिमोटे, 7 वर्षीय गौरी जामुनकर, 5 वर्षीय रोहित मावस्कर, 12 वर्षीय सुधीर धांडेकर, 11 वर्षीय महेश शेंडे, 3 वर्षीय राधिका शेलुकर, 6 वर्षीय रवि ताडीलकर, दिपक मावस्कर, 2 वर्षीय निया धुर्वे, 7 वर्षीय सुरज बेठेकर का समावेश है. उपजिला अस्पताल में वैद्यकीय अधिकारी मोहसीन खान और सुभाष रावत ने उनपर उपचार शुरु किया है. फिलहाल तबीयत ठिक होने की बात चिकित्सकों ने कही है. घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत समिति सभापति कविता बोरेकार, अमोल बोरकार, गटविकास अधिकारी जयंत बाबरे, गुट शिक्षाधिकारी रुपराव सावरकर, राजु खोजरे, सुनील तायडे, मदनलाल उमक, राहुल चित्रकारा, संध्या तायडे, गजानन ठाकरे सहित शिक्षक व अभिभावक घटनास्थल पर पहुंचे थे.

Related Articles

Back to top button