अमरावती

१८ पाठ्यक्रमों के परीक्षा परिणाम घोषित

८ नवंबर तक सभी परिणाम घोषित करने का नियोजन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.६ – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा बीते तीन दिनों के दौरान पदवी व पदव्युत्तर अंतिम वर्ष पाठ्यक्रमों की १८ परीक्षाओं के परिणाम घोषित किये गये है. साथ ही ८ नवंबर तक सभी परीक्षा परिणाम घोषित करने का नियोजन किया गया है. बता दें कि, २६ अक्तूबर से २ नवंबर के दौरान महाविद्यालयीन स्तर पर अंतिम वर्ष पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों की परीक्षाएं ली गयी. पश्चात महाविद्यालयों द्वारा मूल्यांकन कर ५ नवंबर तक परीक्षार्थियों के अंक विद्यापीठ के पास भेजना अपेक्षित था. वहीं महाविद्यालयों की ओर से अंकदान का काम शीघ्र गति से होने के चलते विद्यापीठ द्वारा ३ नवंबर से ही प्राप्त अंकोें के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है.

  • इन परीक्षाओं के परिणाम हुए घोषित

गुरूवार को केमिकल इंजिनिअरींग, इलेक्ट्रीकल एन्ड इलेक्ट्रॉन्निस इंजिनिअरींग, बीटेक तथा बीटेक इन आठ पाठ्यक्रमों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये. वहीं इससे पहले एमएससी (एनवायरमेंटल सायन्स, सेमिस्टर-२, सीबीसीएस-न्यू), एमएससी (होम सायन्स, कम्युनिकेशन एन्ड ए्नसटेंशन, सेमिस्टर-३, सीबीएस), एमएससी (होम सायन्स, सेमिस्टर-२, सीबीएस), पीजी डिप्लोमा इन ह्युमन राईटस् एज्युकेशन (एपी), बी.फार्म. (सेमीस्टर-८) व एमएससी (सॉफ्टवेअर, सेमीस्टर-४) के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये थे.

Related Articles

Back to top button