अमरावती
विदर्भ के 7 जिलों में कोरोना से 18 मृत

अमरावती/दि.8 – विदर्भ के सात जिलों में सोमवार को कोरोना के कुल 271 मरीज पाए गए तथा कुल 18 की मौत हुई. नए मरीजों में भंडारा के 17, गडचिरोली के 58, चंद्रपुर के 66, गोंदिया के 43, वर्धा के 11, यवतमाल के 29 और अमरावती के 47 मरीज शामिल हैं. इसके अलावा भंडारा में 3, गडचिरोली में 3, चंद्रपुर में 4, गोंदिया में 4, वर्धा में 3 और अमरावती में 1 मरीज की मौत हो गई. इस तरह अकेले रविवार को कोरोना से इन सात जिलों में कुल 18 मरीजों की मौत हुई है.