महावितरण कंपनी के 18 कर्मचारियों की कोरोना से मौत
अमरावती परिमंडल में 473 कर्मचारियों को हुआ कोरोना का संसर्ग
अमरावती/दि.8 – कोरोना विषाणु का प्रादुर्भाव रोकने के लिए युध्द स्तर पर उपाय के रुप में लॉकडाउन किये गए. इस दौरान भी महावितरण के अमरावती परिमंडल की यंत्रणा अत्यावश्यक रहने वाली बिजली सेवा अखंडित देने के लिए तैयार थी. स्वास्थ्य की योग्य खबरदारी लेकर अभियंता व कर्मचारी सूचारु विद्युत आपूर्ति को प्राथमिकता देते हुए कर्तव्य निभा रहे है. किंतु कोरोना के चलते पिछले एक वर्ष की समयावधि में कर्तव्य पर 18 कर्मचारियों की कोरोना से मृत्यु हुई है तथा महावितरण के 473 कर्मचारी अब तक पॉजिटीव हुए हैं. कोरोना काल में अखंडित विद्युत आपूर्ति करने के लिए अमरावती परिमंडल के अधिकारी व कर्मचारी दिनरात परिश्रम लेते है. लॉकडाउन के चलते बिजली की मांग में कमाल की कमी हुई फिर भी तकनिकी मुद्दों पर मात कर अविरत व सूचारु विद्युत आपूर्ति करने के लिए महावितरण के कर्मचारी प्रयास कर रहे है. किंतु कोरोना काल में कुछ महावितरण के कर्मचारी कोविड-19 का शिकार हो गए तथा परिमंडल में पिछले 1 वर्ष में 473 कर्मचारियों को कर्तव्य पर रहते समय उन्हें कोरोना संसर्ग हुआ. इनमें से 32 कर्मचारी गृह विलगिकरण में तथा 423 कोरोना मुक्त हुए हैं.
महावितरण कंपनी कर्मचारियों के साथ
ग्राहकों को अखंडित विद्युत आपूर्ति व दर्जेदार सेवा देने के लिए कोरोना के जानलेवा प्रादुर्भाव में भी अविश्रांत कार्यरत रहने वाले कर्मचारियों के साथ महावितरण है. जिससे कोरोना से मृत्यु हुई तो मृत कर्मचारी के वारिसों को 30 लाख रुपए सानुग्रह अनुदान देने का निर्णय महावितरण ने लिया है.
– सुचित्रा गुजर, मुख्य अभियंता, महावितरण