अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शहर पुलिस को 18 चमचमाती गाडियां

16 को पालकमंत्री करेंगे सुपुर्द

अमरावती/दि.9- शहर पुलिस को डेढ दर्जन नए वाहन मिले हैं. जिसका विधिवत लोकार्पण 16 फरवरी को पालकमंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल के हस्ते होगा. इन वाहनों में महिंद्रा के एक्सयूवी 700, स्कॉर्पियो, न्यू बोलेरो, इनोवा, सादी बोलेरो का समावेश है. बता दें कि उद्घाटन पश्चात यह वाहन संबंधित थाने के अधिकारियों के अधीन किए जाएंगे.
पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने दिसंबर 2022 में पद संभालने के बाद महकमे को सुविधाओं से लैस करने का क्रम शुरु रखा था. अपने डिपार्टमेेंट को अपडेट करने में लगे सीपी ने देखा कि कई पुलिस वाहन कबाड हो गए हैं. अत: गृह विभाग से समय-समय पर पत्राचार और अन्य माध्यम से नए वाहन के लिए उन्होंने प्रयास किए.
अमरावती पुलिस के मोटर विभाग को जो नए वाहन मिले हैं, उनमें 5 स्कॉर्पियों, 5 न्यू बोलेरो, 1 इनोवा, 3 एक्सयूवी-700 और 5 सादी बोलेरो शामिल है. वाहनों की सुविधा होने से पुलिस घटना, दुर्घटना के मामले में तेजी से मौके पर पहुंचेगी, ऐसी आशा की जा सकती है.

Back to top button