अमरावतीमुख्य समाचार

शहर में पकडा गया 18 लाख का गुटखा

अपराध शाखा ने की कार्रवाई

अमरावती-/दि.14  शहर पुलिस आयुक्तालय की स्थानीय अपराध शाखा ने नवसारी रिंगरोड के पास गुप्त सूचना के आधार पर एक आयशर ट्रक को रूकवाते हुए उसकी जांच-पडताल की और इस ट्रक में लदे करीब 18 लाख रूपये मूल्य के प्रतिबंधित पान मसाला व गुटखा को बरामद किया गया. जिसके बाद इस माल के साथ ही आयशर ट्रक और उसमें लदे अन्य साहित्य को जप्त कर लिया गया. साथ ही ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय अपराध शाखा को गुप्त सूचना मिली थी कि, लाला ट्रान्सपोर्ट कंपनी के आयशर ट्रक क्रमांक एमएच-40/बीएफ 4987 में बडे पैमाने पर प्रतिबंधित गुटखा लादकर कहीं भेजा जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने इस ट्रक को नवसारी रिंगरोड पर नाकाबंदी करते हुए रूकवाया और इसकी जांच-पडताल की, तो इसमें 120 पैकेट रहनेवाले 14 कर्टन बॉक्स (कुल कीमत 4 लाख 20 हजार रूपये) तथा 11 पैकेट रहनेवाले 105 कर्टन बॉक्स (कुल कीमत 13 लाख 98 हजार 600 रूपये) सहित 24 हजार रूपये मूल्यवाले पशुखाद्य के 80 बोरे बरामद किये गये. प्रतिबंधित गुटखे की खेप बरामद होने के साथ ही आयशर वाहन सहित पूरे माल को जप्त कर लिया गया और वाहन चालक भिखम राम साहू (29, अर्जुनी राजनांदगांव, छत्तीसगढ) को हिरासत में लेकर आरोपी सहित पूरे माल को अगली कार्रवाई के लिए गाडगेनगर पुलिस के हवाले किया गया.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अर्जून ठोसरे के नेतृत्व में पीएसआई नरेश मुंढे, पोहेकां राजु आप्पा बाहेंनकर, सतीश देशमुुख, फिरोज खान व पोकां, निवृत्ती काकड द्वारा की गई.

 

 

 

Related Articles

Back to top button