अमरावतीमहाराष्ट्र

18 लाख वोटर्स कल चुनेंगे अपना दिल्ली का प्रतिनिधि

वोटिंग शुरू होने में 12 घंटे शेष

* राणा, वानखडे, बूब, आंबेडकर का भाग्य होगा ईवीएम में लॉक
* लोकसभा चुनाव 2024
अमरावती/दि.26– अमरावती लोकसभा क्षेत्र के 18 लाख 36 हजार से अधिक वोटर्स अब से कुछ घंटों बाद अपना दिल्ली का नुमाइंदा चुनने जा रहे हैं. प्रशासन ने संपूर्ण तैयारी हो जाने का दावा किया है. लगभग 2 हजार बूथों पर अधिकारी- कर्मी अपना जिम्मा संभाल चुके हैं. पुलिस और सुरक्षा बल भी मुस्तैद र्हैं. उल्लेखनीय है कि अमरावती लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद, महायुति प्रत्याशी नवनीत राणा, कांग्रेस से बलवंत वानखडे, प्रहार पार्टी के दिनेश बूब, रिपब्लिकन सेना के आनंदराज आंबेडकर सहित 37 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिससे प्रत्येक बूथ में 3-3 ईवीएम की व्यवस्था की गई है. अमरावती के वोटर्स में 9 लाख 44 हजार पुरूष, 8 लाख 91 हजार से अधिक महिलाएं शामिल हैं. तेज धूप के बावजूद वोटिंग प्रतिशत बढाने के लिए सामाजिक संस्थाएं प्रयत्न कर रही हैं. इस बीच 37 प्रत्याशियों का नसीब कल 26 अप्रैल को ईवीएम में लॉक होगा. याद दिला दे कि वोटों की गिनती लगभग डेढ माह बाद 4 जून को की जायेगी. तब तक प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को रिजल्ट का इंतजार करना होगा. हालांकि उत्सुुक कार्यकर्ता कल मतदान प्रतिशत के तुरंत बाद कयास लगाना शुरू कर देंगे. यह अटकले 3 जून तक चलेगी.

Back to top button