अमरावतीमहाराष्ट्र

जिले में नये 18 मतदान केन्द्र स्थापित

10 मतदाता केन्द्र के नाम में बदलाव

अमरावती/दि 3-जैसे-जैसे मतदाता सूची में संशोधन किया जा रहा है. वैैसे-वैसे उसके अनुरूप जिला निर्वाचन आयोग द्बारा मतदान केन्द्रों का सूसुत्रीकरण भी शुरू कर दिया गया र्है. जनवरी माह से लेकर अब तक हुए संशोधन के आधार पर 49 हजार से अधिक मतदाता बढने की वजह से जिले के 8 निर्वाचन क्षेत्रों मेंं नये 18 मतदान केन्द्र स्थापित किए जाने का निर्णय लिया गया है. वहीं कई मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की संख्या बढने की वजह ेसे जिले के 71 मतदान केन्द्र का विस्तारीकरण कर मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्र बढाए गये है. या फिर अन्य स्थानांतरित किए गये.
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार जिले में 18 नये मतदान केन्द्र बढाए गये है. मतदाताओं की संख्या बढने की वजह से जिले में कुल 71 मतदान केन्द्रों के मतदाताओं को दूसरे मतदान केन्द्र से जोडा गया है. जिले के 59 केन्द्रों पर मौजूद मतदान केन्द्र के नाम को उसी इमारत के अन्य मतदान केन्द्र में स्थापित अथवा स्थानांतरित किया गया है. इसके अलावा जिले के 10 मतदान केन्द्रों के नाम में भी बदलाव किया गया है.

 

Back to top button