अमरावतीमहाराष्ट्र

पुलिस आयुक्तालय में फिर 18 अधिकारियों के तबादले

5 पीआई, 2 एपीआई व 11 पीएसआई का समावेश

* 22 नये अधिकारी अमरावती आएंगे
अमरावती /दि.28– आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस समय पुलिस दल में तबादलों का सिलसिला चल रहा है. इसी के तहत शहर पुलिस आयुक्तालय के 5 पुलिस निरीक्षकों सहित 2 सहायक पुलिस निरीक्षकों व 11 पुलिस उपनिरीक्षकों ऐसे कुल 18 अधिकारियों का दूसरे जिलों में तबादला कर दिया गया है. साथ ही 3 पुलिस निरीक्षकों सहित 22 नये पुलिस अधिकारी अन्य जिलों से अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय में आएंगे. तबादलों की यह सूची सोमवार को जारी की गई.
शहर पुलिस आयुक्त से अपराध शाखा यूनिट-2 की पुलिस निरीक्षक सीमा दातालकर सहित पीआई गजानन तामटे, पीआई गजानन गुल्हाने, पीआई रमेश टाले व पीआई सुरेंद्र अहिरकर का तबादला नागपुर कर दिया गया है. वहीं नागपुर शहर से पीआई शुभांगी वानखडे, पीआई अमिता जयपुरकर व पीआई महेंद्र अंभोरे को तबादले पर अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय में भेजा गया है. इसके अलावा अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय से एपीआई पंकजकुमार चके्र व एपीआई अतुल इंगोले को तबादले पर नागपुर भेजा गया है. वहीं नागपुर शहर से एपीआई प्रणिती लांजेवार, एपीआई अनंत ठाकरे व एपीआई जितेंद्र ठाकुर तबादले पर अमरावती आ रहे है. इसके साथ ही अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय के पीएसआई श्यामसुंदर तायडे व विजय सावरकर को अमरावती रेंज, पीएसआई आकाश महल्ले को नागपुर शहर, पीएसआई रेश्मा कदम व पीएसआई विनोद चव्हाण को ठाणे शहर, पीएसआई उमेश तायडे, प्रदीप होलगे, राजेश पुरी, सागर ठाकरे, गणेश राउत व सुशिल कोडापे को नागपुर शहर में स्थलांतरीत किया गया है. वहीं नागपुर शहर से पीएसआई अशोक वाघ, अनिल मांगलकर, दिनेश माणुसमारे, मोहन केवटी, राणाप्रताप यादव, पंकज गुप्ता, विकास मनपिया, जितेंद्र भार्गव, नरेश गिरघुसे, प्रमोद खंडार, सुरेंद्र पाटिल, सचिन सावरकर, विद्या काले, कीर्ति आवले, नीलकंठ श्रीराम व राजेश वाकडे तथा छत्रपति संभाजी नगर से पीएसआई सर्जेराव सानप को तबादले पर अमरावती भेजा जा रहा है.

Related Articles

Back to top button