अमरावती

अमरावती जिला सहकारी बोर्ड के चुनाव में 18 संचालक निर्विरोध

तीन संचालक के लिए 29 जनवरी को चुनाव

परतवाडा/ दि.20– अमरावती जिले के सहकारी क्षेत्र में प्रमुख रुप से कार्यरत अमरावती जिला सहकारी बोर्ड इस संस्था के 21 संचालकों के लिए चुनाव घोषित किये गए. 46 नामांकन पत्र 4 जनवरी तक वैद्य निर्धारित किये गए थे. इसमें से 22 प्रत्याशियों ने 18 जनवरी तक अपने नामांकन वापस ले लिये. जिससे 18 संचालक निर्विरोध चुने गए और तीन संचालकों के लिए 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में कायम रहने के कारण 29 जनवरी को चुनाव की प्रक्रिया ली जाएगी.
अमरावती जिला सहकारी बोर्ड के जिलास्तरीय अनुसूचित जाति व जमाति निर्वाचन क्षेत्र से यशवंत बोरकर, विमुक्त जाति, भटकी जमाति निर्वाचन क्षेत्र से साधुराम तेजू येवले, महिला निर्वाचन क्षेत्र से अनुराधा खारोडे, माया दिपक कोकाटे, जिला स्तरीय अन्य व व्यक्तिगत निर्वाचन क्षेत्र से प्रकाश कालबांडे, भगवंत खांडे, अमोल कोकाटे, तहसील स्तरीय सेवा संघ से अमरावती तहसील सतीश हरिभाऊ रेठे, भातकुली मनोहर भुत, चांदूर रेलवे वामनराव चौधरी, चिखलदरा महेंद्र गैलवार, नांदगांव खंडेश्वर विलास चोपडे, चांदूर बाजार अरविंद लंगोटे, धामणगांव रेलवे संजय कालबांडे, तिवसा संजय मार्डीकर, अचलपुर रविंद्र पाटील, मोर्शी वरुड सुरेंद्र ठाकरे, धारणी गंगा जावरकर जैेसे कुल 18 संचालक निर्विरोध चुनकर आये. चुनाव निर्णय अधिकारी ए.एस.खान चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर रहे है.

दर्यापुर, येलगांव व ओबीसी के लिए चुनाव
अमरावती जिला सहकारी बोर्ड के तहसील स्तरीय दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र के जिला बैंक अध्यक्ष सुधाकर भारसाकले व मदन बायस्कर यह दोनों प्रत्याशी प्रतिबंधित है और अंजनगांव सेवा संघ से बालासाहब चर्‍हाटे व शशिकांत मंगले तथा जिला स्तरीय ओबीसी निर्वाचन क्षेत्र से ेे रामेश्वर विधले व हरिभाऊ पलस्कर प्रतिव्दंदी है. इन तीन पद के लिए 29 जनवरी को मतदान की प्रक्रिया ली जाएगी.

जिला बैंक के अध्यक्ष चुनाव में और संचालक कालबांडे निर्विरोध
सहकारी क्षेत्र के दिग्गज नेता जिला सहकारी बोर्ड के चुनावी मैदान में उतरे है. जिला बैेंक के अध्यक्ष सुधाकर भारसाकले दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी मैदान में है और संचालक प्रकाश कालबांडे निर्विरोध चुने गए.

Related Articles

Back to top button