अमरावतीमहाराष्ट्र

जिले के 44 में से 18 रेत डिपो शुरु

अन्य 26 डिपो के शुरु होने की प्रतिक्षा

अमरावती/दि.09– राज्य सरकार द्वारा 2 वर्ष पहले नई रेत नीति घोषित की गई थी. इसके तहत सरकार द्वारा रेत डिपो तैयार कर उस जरिए प्रशासन के मार्फत नागरिकों को सस्ते दामों में रेत उपलब्ध कराने का निर्णय लिया था. इस हेतु सरकार ने 600 रुपए प्रति ब्रास की दर तय की थी. लेकिन अब सरकार ने रेत नीति में बदलाव करते हुए 600 रुपए प्रति ब्रास की दर पर रेत विक्री करने की बजाय ‘ना लाभ, ना हानि’ के तत्व पर रेत विक्री करने का निर्णय लिया है. जिसके चलते रेत के सरकारी दामों में दोगुना वृद्धि हो गई है. वहीं इस समय जिले के 44 में से केवल 18 रेत डिपो शुरु हुए है तथा अन्य 26 रेत डिपो के शुरु होने की प्रतिक्षा है.

बता दें कि, नागरिकों को घर के निर्माणकार्य हेतु सस्ते में रेत उपलब्ध हो, इस हेतु रेतघाट के निकट सरकारी डिपो तैयार कर इसके जरिए रेत विक्री करने की नीति तय की गई, ताकि रेत माफियो पर लगाम लगाई जा सके. परंतु 600 रुपए में रेत विक्री करने से सरकार को बडे पैमाने पर घाटा सहन करना पड रहा था. जिसके चलते रेत नीति में बदलाव करते हुए अब ‘ना लाभ, ना हानि’ के तत्वानुसार रेत विक्री की जा रही है.

* रेत विक्री हेतु अब नई नीति
रेत की विक्री करने हेतु राज्य सरकार ने अपनी नीति में बदलाव किया है. पहले स्वामित्व निधि में छूट दी जाती थी. जिससे अब बंद कर दिया गया है.

* क्या है नियम?
– प्रशासन द्वारा रेत डिपो के लिए विज्ञापन जारी किया जाता है.
– रेत डिपो निश्चित हो जाने के बाद इसके जरिए सस्ते दामों पर रेत विक्री की जाती है.
– सामान्य नागरिकों को पोर्टल या एप के जरिए रेत की मांग दर्ज करानी होती है.

* समिति तय करती है रेत की दरे
जिलाधीश की अध्यक्षता में रेत की दरे तय करने हेतु समिति स्थापित की गई है. इस समिति के जरिए ही रेत डिपो में उपलब्ध होने वाली रेती की दरे तय की जाती है.

* दोगुना दाम देने पर भी नहीं मिल रही रेती
यद्यपि रेत माफियों पर लगाम लगाने हेतु प्रशासन द्वारा प्रयास करने शुरु किये गये है तथा रेत की अवैध धुलाई करने वाले वाहनों पर कार्रवाई भी की जा रही है. लेकिन इसके बावजूद भी आम नागरिकों को सस्ते दामों में रेत उपलब्ध नहीं हो पा रही, बल्कि उन्हें निजी विक्रेताओं के पास दोगुने दाम देते हुए रेत खरीदनी पड रही है.

* 2200 रुपए में पड रही रेत
जिले में 44 रेत डिपो का नियोजन किया गया है. जिसमें से 18 डिपो कार्यान्वित हो गये है. प्रत्येक डिपो में रेत के दाम 676.52 रुपए है. परंतु ढुलाई के खर्च को मिलाकर रेत के दाम 2,200 रुपए के आसपास पडते है.

अमरावती जिले की धामणगांव रेल्वे, तिवसा, भातकुली व अचलपुर इन 4 तहसीलों में प्रशासन द्वारा 18 स्थानों पर सरकारी डिपो के जरिए रेत की विक्री शुरु की गई है. वहीं शेष 26 रेत डिपो शुरु करने की प्रक्रिया चल रही है. जिन्हें जल्द ही शुरु किया जाएगा.
– डॉ. इमरान शेख,
जिला गौण खनिज अधिकारी.

Related Articles

Back to top button