* कृषि महकमा
अमरावती/दि.4- खरीफ सीजन को देखते हुए कृषि महकमे ने गत 30 जून तक जिले में 931 कृषि केंद्रों की जांच की. कुल 333 नमूने बीज, खाद, कीटनाशक के लिए गए. जिसमें से 18 सैम्पल की रिपोर्ट खराब आई है. लगभग 38 लाख के माल की बिक्री बंद करने के आदेश दिए गए हैं. उसी प्रकार किसानों से देख संभलकर खरीदी करने कहा गया है. महकमे ने बताया कि दो मामलों में 4 लाख का माल जब्त किया गया.
एक नमूना कोर्ट केस के लिए पात्र रहा है. दो प्रकरणों में विभाग ने फौजदारी दर्ज करवाई है. कृषि विकास अधिकारी जी. बी. देशमुख ने बताया कि 5 कृषि केंद्रों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि अब तक बीजों के 276, खाद के 54 और कीटनाशक के 254 नमूने लिए गए.
यह भी बताया गया कि खरीफ सीजन हेतु जून तक 1 लाख 26 मैट्रिक टन रासायनिक खाद उपलब्ध की गई. 33855 मैट्रिक टन खाद की बिक्री अब तक हुई है. 66871 मैट्रिक टन खान स्टॉक में हैं.
* कृषि अधिकारी का कहना
कृषि अधिकारी देशमुख ने बताया कि, खरीफ सीजन हेतु बीज और खाद का भरपूर स्टॉक है. कपास के बीजों की कोई कमी नहीं है. एक खास ब्रांड की मांग अधिक थी. जिससे स्टॉक खत्म हो गया था. कंपनी ने वह ब्रांड भी उपलब्ध करवा दिया है.
सोयाबीन के 1.14 लाख क्विंटल, कपास के 11.57 लाख पैकेट, तुअर 8236 क्विंटल, मूंग 170 क्विंटल, उडद 129 क्विंटल, ज्वार 566 क्विंटल और मक्का 553 क्विंटल उपलब्ध है.