अमरावतीमुख्य समाचार

मुंबई से नागपुर तक 18 विशेष विकली ट्रेन

सभी ट्रेने बडनेरा रूकेगी

* तीन साल बाद पहली बार विकली ट्रेनों की घोषणा
अमरावती/दि.7– कोविड संक्रमण के चलते विगत दो वर्षों के दौरान आम जनजीवन बुरी तरह से ठप्प रहा एवं लॉकडाउन व आवाजाही पर प्रतिबंध रहने की वजह से लंबे समय तक रेलगाडियों का परिचालन ही बंद था. वही बाद में भी रेलगाडियों व रेल्वे स्टेशनों पर हालात पहले की तरह सामान्य नहीं हो पाये थे, लेकिन अब चूंकि कोविड संक्रमण का असर व प्रभाव काफी हद तक घट गया है. ऐसे में अब धीरे-धीरे रेलगाडियों में यात्रियों की भीडभाड बढने लगी है और पहले की तरह रेल टिकटों की मांग में वृध्दि हो रही है. इस बात के मद्देनजर मध्य रेलवे द्वारा मुंबई से नागपुर के बीच 18 विशेष साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. इन सभी विशेष रेलगाडियों को बडनेरा में भी स्टॉपेज दिया गया है. जिसके चलते अमरावती शहर सहित जिले के नागरिकों को इस रेलगाडी का निश्चित रूप से लाभ होगा.
इस संदर्भ में मध्य रेल द्वारा जानकारी दी गई है कि, गाडी संख्या 01033 मुंबई-नागपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन 9 अप्रैल से 9 जून तक प्रत्येक शनिवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल्स् (मुंबई) से 00.20 (रात 12 बजे) प्रस्थान करेगी और शनिवार को ही अपरान्ह 3.32 बजे नागपुर पहुचेंगी. वहीं गाडी संख्या 01034 नागपुर-मुंबई साप्ताहिक विशेष ट्रेन 10 अप्रैल से 5 जून तक प्रत्येक रविवार को अपरान्ह 1.30 बजे नागपुर से प्रस्थान करेगी और सोमवार की सुबह 4.10 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस् (मुंबई) पहुचेंगी. इन रेलगाडियों को नागपुर व मुंबई के बीच वर्धा, धामणगांव रेल्वे, बडनेरा, मुर्तिजापूर, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, मनमाड, नासिक रोड, ईगतपूरी, कल्याण, ठाणे व दादर इन रेल्वे स्थानकों पर स्टॉपेज दिये जायेंगे. इन रेलगाडियों में एक एसी-2 टीयर, पांच एसी-3 टीयर, दस स्लीपर कोच, पांच सामान्य द्वितीय श्रेणी (गार्ड ब्रेक वैन सहित) तथा एक जनरेटर वैन का समावेश रहेगा.

* 8 अप्रैल से शुरू होगा आरक्षण
विशेष ट्रेन संख्या 01033 तथा 01034 के लिए सभी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों एवं आयआरसीटीसी की वेबसाईट पर आगामी 8 अप्रैल से विशेष शुल्क पर बुकींग खुलेगी. जिसके पश्चात इन विशेष साप्ताहिक रेलगाडियों के लिए अग्रीम आरक्षण प्राप्त किया जा सकेगा.

Related Articles

Back to top button