अमरावती

जिले में नौ महिने में 18 हजार 217 कोरोना बाधित

पॉजीटिव मरीजो का प्रमाण 24 फीसदी

अमरावती/दि.7 – पिछले नौ महिने में जिलेभर में 4 अप्रैल से 6 दिसंबर की कालावधि में 18 हजार 217 कोरोना बाधित मरीजों की संख्या दर्ज की गई. जिसमें अब हर रोज औसतन 66 पॉजीटिव रिपोर्ट की वजह से जिले में चिंता बढ गई है. जिलेभर में संक्रमण तेजी से बढ रहा है. सिंतबर महीने में 7 हजार 843 कोरोना बाधितो का पंजीयन किया गया था. याने हर रोज औसतन 262 पॉजीटिव मरीजों का पंजीयन किया गया था. अक्तूबर महीने में 2 हजार 410 यानी औसतन 85 मरीजों का पंजीयन किया गया था.
नवंबर में 2 हजार 792 कोरोना पॉजीटिव का पंजीयन हुआ था. इसमें औसतन 91 मरीज दर्ज किए गए. नवंबर महीने की जांच में संख्या घटी फिलहाल जांच में 10 से 12 नमूने पॉजीटिव आ रहे है. इसके पहले सितंबर महीने में कोरोना बाधितों का प्रमाण 34 से 39 फिसदी तक पहुंच गया था. जिले में अब तक 1 लाख 39 हजार 388 नागरिकों की जांच की गई. 1 लाख 28 हजार 428 नमूने जांच के लिए भिजवाए गए जांच में पॉजीटिव मरीजों का प्रमाण 14.18 रहा.

मरीजों के स्वास्थ्य होने का प्रमाण 95 फीसदी से अधिक

जिले में अब तक 17 हजार 82 मरीज उपचार के दौरान स्वस्थ्य होकर अस्पताल से लौट चुके है. जिससे उनका प्रमाण 95.31 रहा. नौ महीने की कालावधि में उपचार के दौरान 379 मरीजों की मौत हो गई. जिले में कोरोना महामारी से मृत्युदर कम रही. ऐसी जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई.

Related Articles

Back to top button