18 वर्षीय युवती का मोबाइल लूटा

तीनों आरोपियों ने पहले चाटे रसीद किए

* गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के तारांगण नगर की घटना
अमरावती /दि.27– महाविद्यालय में पेपर देकर अपनी सहेली के यहां से लौट रही 18 वर्षीय युवती को पीछे से मोटर साइकिल पर आए 3 आरोपियों ने रोककर पहले चाटे रसीद किए. इसके बाद 5 हजार रुपए कीमत का मोबाइल छीनकर भाग गए. यह सनसनीखेज घटना गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के तारांगण नगर में घटी. पुलिस ने अपराध दर्ज कर तीनों आरोपियों की तलाश शुरु की है.
गाडगे नगर पुलिस थाने में एक होस्टल में रहने वाली 18 वर्षीय छात्रा ने दी शिकायत में बताया कि, वह शाम के वक्त शिवाजी महाविद्यालय से पेपर देकर उसकी सहेली के घर शेगांव जा रही थी. इस दौरान एक मोटर साइकिल पर पीछे से तीन अज्ञात आरोपी आए और बीच में बैठे आरोपी ने युवती के हाथ से मोबाइल छीन लिया. उसके पीछे बैठे आरोपी ने लडकी के गाल पर जोर से चाटे रसीद किया और 5 हजार रुपए कीमत का मोबाइल लेकर भाग गए. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ दफा 392, 34 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की है.

 

Back to top button