अमरावती

आदिवासी क्षेत्र के 18 वर्षीय युवकों को वैक्सीन की आवश्यता

डॉ. वसंत लुंगे का प्रतिपादन

अमरावती/दि.30 – मेलघाट स्थित अतिदुर्गम क्षेत्रों के 18 वर्षीय युवकों के टीकाकरण में अल्प प्रतिसाद मिल रहा है. जिसमें इन युवकों को कोरोना टीकाकरण की आवश्यकता है ऐसा इंडियन मेडिकल एसो. के सर्वे में निर्दशन में आया है ऐसा प्रतिपादन डॉ. वसंत लुंगे ने व्यक्त किया.
डॉ. वसंत लुंगे इंडियन मेडिकल एसो. अमरावती शाखा की ओर से बिहाली यहां कोरोना टीकाकरण का महत्व इस विषय पर बोल रहे थे. बिहाली में 18 वर्षीय आदिवासी युवकों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया था. इस समय डॉ. लुंगे ने टीकाकरण का महत्व युवकों को समझाया और उन्हें टीकाकरण करवाने का आहवान भी किया. कार्यक्रम में प्रास्ताविक राजेंद्र भुसुमकर ने रखा तथा संचालन वैष्णवी धोटे व रोशनी बेठे ने किया तथा आभार सुभाष मावसकर ने माना. इस समय कौंसीलर भारत कृषक समाज के आशुतोष गुल्हाने, सामाजिक कार्यकर्ता बालासाहब आखरे, राहुल काले, विशाल पिहुलकर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button