अमरावती

जिले में 180 लाभार्थियों को मिलेगा व्यावसायिक कर्ज, अनुदान

महात्मा फुले मागासवर्ग विकास महामंडल की योजना

अमरावती /दि.20– महात्मा फुले मागासवर्ग विकास महामंडल द्बारा अनुसूचित जाति व नवबौद्ध संवर्ग के व्यक्तियों के लिए व्यावसायिक कर्ज, अनुदान योजना चलायी जाती है. इस योजना के तहत इस वर्ष अमरावती जिले के 180 लाभार्थियों को व्यावसायिक कर्ज, अनुदान वितरित करने का लक्ष्य निश्चित किया गया है, ऐसी जानकारी महामंडल के व्यवस्थापक सुरेंद्र यावलीकर ने दी.
महात्मा फुले मागासवर्ग विकास महामंडल के व्यावसायिक कर्ज, अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए पात्र लाभार्थी तुरंत आवेदन करें, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, पासपोर्ट, आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि दस्तावेज जोडकर 19 अगस्त तक संबंधित आवेदन दाखिल करने का अनुरोध किया गया है. शहर के पुलिस आयुक्तालय के पीछे स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सामाजिक न्याय भवन में संबंधित आवेदन स्विकारे जा रहे है, ऐसा यावलीकर ने बताया.

Back to top button