अमरावतीमहाराष्ट्र

गोकुलसरा व बोरगांव निस्ताने रेत घाट से अवैध 180 ब्रास रेत जब्त

जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस व राजस्व विभाग की कार्रवाई

धामणगांव रेलवे/दि. 6 – तहसील के विविध रेत घाटों पर लगातार हो रही रेत चोरी की शिकायत के बाद जिलाधिकारी सौरभ कटियार के निर्देश पर स्थानीय पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त छापामार कार्रवाई कर गोकुलसरा और बोरगांव निस्ताने रेत घाटों पर 180 ब्रास अवैध रेत का भंडार जब्त किया गया. सरकारी दाम के अनुसार इस रेत भंडार की कीमत 10 लाख रुपए आंकी गई. यह कार्रवाई तहसीलदार अभय घोरपडे और मंगरुल दस्तगीर के थानेदार गौतम इंगले के नेतृत्व में की गई. इस कार्रवाई में शुभम गोपाले (24) और अंकुश ठाकरे को गिरफ्तार किया गया.
इन दोनों पर रेत तस्करों को प्रशासन की कार्रवाई की पहले से सूचना देने का शक है. इनमें से अंकुश ठाकरे का रेत परिवहन का व्यवसाय है. इससे पहले भी गोकुलसरा और दिघी महल्ले रेत घाटों पर अवैध रेत परिवहन करनेवाले वाहनों पर कार्रवाई की गई थी. 26 जनवरी को गोकुलसरा घाट वाले रास्ते पर राजस्व विभाग ने गड्ढे कर अवैध रेत तस्करों को रोकने की नाकाम कोशिश की थी. लेकिन रेत तस्करों ने जेसीबी मशीन की मदद से खेतों के बीच नया रास्ता बना लिया. इस कार्रवाई को तहसीलदार अभय घोरपडे, थानेदार गौतम इंगले, मंडल अधिकारी नरेंद्र उईके, सागर आठवले ने अंजाम दिया.

Back to top button