अमरावती

1800 शिक्षको ने स्काउट गाईड उदबोधन वर्ग का लिया लाभ

अमरावती-दि. 7 अमरावती भारत स्काउट्स और गाईड्स जिला कार्यालय व शिक्षा विभाग प्राथमिक और माध्यमिक जिला परिषद अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में अगस्त से 5 सितंबर तक प्रत्येक तहसील में शिक्षको के लिए एक दिवसीय स्काउट गाईड कार्यशाला का आयोजन किया गया था. इस कार्यशाला को स्काउट गाईड क्लास लेना, उद्बबोधनवर्ग व बिगिनर्स कोर्स इस नाम से संबोधित किया जाता है. इस कार्यशाला के माध्यम से जिले की सभी तहसील के शिक्षको को स्काउट गाईड व कब बुलबुल विषय का अच्छी तरह से अध्ययन कर सके इसके लिए वर्ष की शुरूआत में बिगिनर्स कोर्स का आयोजन किया गया. इस कोर्स में स्काउट गाईड का उपक्रम, विविध पुरस्कार, सम्मेलन, प्रशिक्षण, परीक्षा प्रणाली, पाठ्यक्रम, पथक पंजीयन, गणवेश, स्काउट गाईड संस्था की संरचना, स्काउट गाईड विषय संबंध में शासन की प्राथमिकता इस संबंध में मार्गदर्शन किया गया.
जिला कार्यालय की ओर से जिला संगठक रमेश जाधव व वैशाली घेाम और सभी कर्मचारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाया.

Back to top button