अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती/दि 13- गुरूकूल धनुर्विद्या अकादमी की धर्नुधर मधुरा धामणकर द्वारा नैशनल आर्चरी में सुवर्ण पदक प्राप्त करने पर राज्य के उपमुख्यमंत्री व जिला पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मधुरा धामणकर का पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया और उसे भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी. इस समय मनपा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष तुषार भारतीय भी उपस्थित थे.

Back to top button