* विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी
* अमरावती में सर्वाधिक 55 पर्चे उठाए गए
अमरावती/दि. 22 – विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ जिले के 8 क्षेत्रों में आज से नामांकन प्रक्रिया का श्रीगणेश हुआ. तथापि पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया. 20 नवंबर को होनेवाले राज्य विधानसभा के चुनाव हेतु 8 क्षेत्रों में 182 लोगों ने 324 पर्चे खरीदे, ऐसी जानकारी प्रशासन ने दोपहर को दी. उल्लेखनीय है कि, निर्दलीय उम्मीदवारों का इस चुनाव में भी बोलबाला दिखाई पड रहा है और अधिकांश पर्चे इन निर्दलीयों ने ही उठाने का समाचार है. उल्लेखनीय है कि, निर्वाचन क्षेत्र के तहसीलदारों के कार्यालय में चुनाव अधिकारी के कार्यालय स्थापित किए गए हैं. उसी प्रकार उम्मीदवारों और समर्थकों की सुविधार्थ एक खिडकी की योजना क्रियान्वित की.
* प्रत्याशियों की घोषणा का इंतजार
विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरु होने तक भी प्रमुख दलों में भाजपा, वंचित, तीसरी आघाडी को छोडकर किसी ने प्रत्याशियों के नाम जारी नहीं किए है. कांग्रेस की 54 नामों की सूची आज आने की संभावना बताई जा रही है. इसके अतिरिक्त 33 नाम पक्के हो जाने का दावा किया जा रहा है. भाजपा ने 99 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी. जिसमें जिले के धामणगांव से वर्तमान विधायक प्रताप अडसड एवं अचलपुर से प्रवीण तायडे को कमल का फूल देकर मैदान में उतारा है.
* प्रमुख प्रत्याशियों ने उठाए फॉर्म
विधानसभा चुनाव लडने के इच्छुक प्रमुख दलों के प्रत्याशियों हेतु फॉर्म उठाए जाने के समाचार है. जिले के सभी 8 आसनों अमरावती, बडनेरा, अचलपुर, मेलघाट, धामणगांव रेलवे, मोर्शी, तिवसा और दर्यापुर में कुल 324 नामांकन पहले दिन प्रत्येक के 100 रुपए शुल्क का भुगतान कर खरीदे जाने का ब्यौरा मिल रहा है. अमरावती से राकांपा अजीत पवार गट ने 4 सेट उठाए जाने की खबर मिल रही है.
* धामणगांव निर्वाचन क्षेत्र
रोशन रविंद्र कडू, अक्षय नारायण गुडधे, अनिल भाउराव कांबले, मोहसीन खान आरीफ खान, अशोक नरसिंगराव बनसोड, हारून अब्बास बेग, बच्चू उर्फ प्रमोद हरगोविंद वानरे, श्रीनिवास सूर्यवंशी, प्रशांत प्रेमदास गजभिए, अनंतराव चंपतराव खडसे, उत्तमराव जंगलूजी गवई, सुभाष रामजी भोयर, योगेन्द्र एकनाथ पाटिल, पंकज विनोदराव पवार.
* अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र
अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र से शशिकांत बाबासाहब निचत, गणेश मोहनलाल डागा, मनीष अमृत शर्मा, नितिन बाबुराव जवंजाल, प्रदीप साहेबराव मानवार, संदीप रमेश पंत माथे, आकाश श्रीकृष्ण खैरकर, रवि गुणवंतराव वानखडे, श्रीकांत विनायकराव मेहेशरे, एड. नीलेश प्रभाकरराव थोपे, राजेश घनश्याम सुंडेवाले, ठाकुर श्यामसिंह, जियालाल गडरेल, संजय महादेवराव गोमकाडे, नितिन बाबाराव डाहे, मो. शफी शेख कादर सौदागर, गिरीधर नत्थूजी रौराले, मधुकर रोषजी मनवरे.
* अमरावती सीट से दलों द्वारा उठाए गए पर्चे
अमरावती विधानसभा क्षेत्र से अनेक दलों के प्रत्याशियों हेतु नामांकन के अनेक सेट उठाए जाने का समाचार मिल रहा है. उसका ब्यौरा इस प्रकार है –
राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्ष (4 फॉर्म)
राष्टवादी युवा स्वाभिमानी पक्ष (2 फॉर्म)
कांग्रेस पक्ष (एक फॉर्म)
बहुजन समाज पार्टी (3 फॉर्म)
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (1 फॉर्म)
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (1 फॉर्म)
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार (1 फॉर्म)
निर्दलीय (42 फॉर्म)
* 8 विधानसभा में उठे नामांकनों का ब्यौरा
दर्यापुर 25 ने उठाए 44 फॉर्म
तिवसा 23 ने उठाए 40 फॉर्म
बडनेरा 28 ने उठाए 43 फॉर्म
मोर्शी 18 ने उठाए 33 फॉर्म
धामणगांव रेलवे 14 ने उठाए 38 फॉर्म
अचलपुर 17 ने उठाए 30 फॉर्म
मेलघाट 23 ने उठाए 41 फॉर्म
अमरावती 34 ने उठाए 55 फॉर्म
कुल 182 ने उठाए 324 फॉर्म