7 माह में 185 लोग हुए एचआईवी संक्रमित
जिले में कुल 7500 एचआईवी संक्रमित, 17 गर्भवतियों की सफल प्रसूति
अमरावती/दि.1– जिले में जारी वर्ष के अप्रैल से अक्तूबर इन 7 माह के दौरान 185 मरीज एचआईवी संक्रमित पाए गए है. जिसके तहत जिले में एचआईवी संक्रमितों की कुल संख्या 7 हजार 500 के आसपास जा पहुंची है. जिनमें 5 हजार मरीजों द्वारा एआरटी केंद्र के जरिए नियमित तौर पर अपना इलाज करवाया जा रहा है. वहीं इन 7 माह के दौरान जिले में 17 एचआईवी संक्रमित गर्भवती महिलाओं की सफलतापूर्वक प्रसूति भी करवाई गई है.
बता दें कि, एचआईवी को लेकर लोगों में रहने वाली गलतफहमियों को दूर करने के साथ ही लोगों को जागरुक करने का काम जिला एचआईवी प्रतिबंध व नियंत्रण विभाग द्वारा किया जाता है. जिले में अप्रैल से अक्तूबर इन 7 माह के दौरान 1 लाख 1 हजार 920 नागरिकों की एचआईवी जांच की गई. जिनमें से 185 नागरिक एचआईवी संक्रमित पाए गए और 181 मरीजों का एआरटी इलाज शुरु किया गया. 86 हजार 381 गर्भवति महिलाओं की स्वास्थ्य जांच दौरान 9 महिलाएं भी एचआईवी संक्रमित पायी गई है. वहीं इसी कालावधि के दौरान 17 एचआईवी संक्रमित गर्भवती माताओं की सरकारी व निजी अस्पताल में सफलतापूर्वक प्रसूति करवाते हुए उनके बच्चे को एचआईवी संक्रमण से सुरक्षित रखा गया है.
* नि:शुल्क होती है एचआईवी जांच
जिला सरकारी अस्पताल, जिला स्त्री अस्पताल, जिला क्षय अस्पताल, सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल, 5 उपजिला अस्पताल, 9 ग्रामीण अस्पताल, 60 प्राथमिक अस्पताल, 2 लैंगिक बीमारी समुपदेशन केंद्र, 4 निजी ब्लड बैंक में पूरी तरह से नि:शुल्क तौर पर एचआईवी जांच की जाती है. साथ ही संक्रमित मरीजों को एआरटी केंद्र के जरिए नि:शुल्क इलाज की सुविधा दी जाती है.
* 5 दिसंबर को जनजागृति रैली
बता दें कि, 1 दिसंबर को विश्व जनजागृति दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस निमित्त 1 से 31 दिसंबर तक विविध जनजागृति कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.
– इस वर्ष 1 दिसंबर को उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही 5 दिसंबर को जनजागृति रैली का आयोजन किया गया है.
– साथ ही 9 दिसंबर को शालेय विद्यार्थियों हेतु प्रश्न मंजूषा, 12 दिसंबर को 10 से 18 वर्ष आयु गुट वाले छात्र-छात्राओं हेतु चित्र कला व निबंध स्पर्धा का आयोजन किया गया है.
– इसके अलावा पूरे दिसंबर माह के दौरान एड्स की संक्रामक बीमारी के संदर्भ में जनजागृति करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
* क्या कहते है आंकडे?
जिले में कुल एचआईवी संक्रमित 7500
गर्भवती महिला संक्रमित 09
अप्रैल से अक्तू. तक मिले संक्रमित 185
अप्रैल से अक्तू. तक जांच 1,01,902
गर्भवति महिलाओं की जांच 46,381
नियमित इलाज करवा रहे मरीज 5,000