अमरावती/दि.25- खरीफ माह के तहत किसानों को फसल कर्ज वितरण करने का नियोजन किया गया है. इस वर्ष जिले में करीब 1850 करोड़ का कर्ज किसानों को वितरित किया जाएगा. बैंकों को लक्ष्य प्रदान किया है. सन 2022-23 के लिए जिले के 2.60 लाख किसानों को कर्ज दिया जाएगा. हालांकि गत वर्ष की तुलना में कर्ज का लक्ष्य बढ़ाया नहीं गया है.
जानकारी के अनुसार किसानों को फसल की बुआई के लिए साहूकार और अन्य किसी से मदद के लिए हाथ नहीं फैलाना पड़े, इसके लिए शासन के आदेशानुसार बैंकों की ओर से फसल कर्ज प्रदान किया जाता है. जिले में खरीफ और रबी फसल के लिए अलग-अलग कर्ज प्रदान किया जाता है. गत वर्ष जिले में खरीफ मौसम के तहत 90 फीसदी कर्ज का वितरण किया गया था. वहीं रबी मौसम के तहत 40 फीसदी कर्ज वितरित किया गया था.
जिलास्तरीय बैंकर्स समिति की ओर से मार्च माह में आर्थिक वर्ष में वितरण किए जाने वाले फसल कर्ज का वितरण का नियोजन किया जाता है. लेकिन इस बार नियोज में विलंब हुआ है.
* जिले में किसानों को कर्ज वितरित
इस बार खरीफ मौसम के तहत वितरण किये जाने वाले कर्ज का लक्ष्य बैंकों को भले हीनहीं मिला है. लेकिन बैंकों की ओर से किसानों को कर्ज का वितरण करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से 1036 किसानों को 13.42 करोड़, सेंट्रल बैंक ने 1174 किसानों को 11.89 करोड़, स्टेट बैंक की ओर से 1106 किसानों को 11.18 करोड़, यूनियन बैंक की ओर से 162 किसानों को 2.01 करोड़, एचडीएफसी बैंक ने 16 किसानों को 61 करोड़ लाख और जिला बैंक ने 9590 किसानों को 98.27 करोड़ का फसल कर्ज वितरित किया है.