अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

1850 मनपा कर्मियों की हडताल शुरु

वेतन और भत्ते के 66 करोड मांगे

* आयुक्त से बातचीत रही थी विफल
अमरावती/दि. 8 – विधानसभा चुनाव के मुंहाने एवं अंबानगरी के सबसे बडे नवरात्रि पर्व के बीच महानगर पालिका कर्मचारी कामगार संघ द्वारा आयोजित बेमियादी हडताल आज से शुरु हो गई. संघ के महासचिव प्रल्हाद कोतवाल ने दावा किया कि, डेप्युटेशन के अधिकारियों को छोडकर शेष सभी करीब 1850 अधिकारी और कर्मी आज से अनिश्चित काल की हडताल पर हैं. जिससे मनपा का कामकाज ठप हो गया है. उन्होंने दावा किया कि, आयुक्त व प्रशासक के साथ वेतन व भत्ते की राशि आवंटित करने को लेकर हुई चर्चा विफल रहने पश्चात हडताल का निर्णय किया गया.
कोतवाल ने कहा कि, दशहरा करीब है. उसी प्रकार दिवाली भी सामने है. पिछली बार भी मनपा आयुक्त ने 20-20 हजार रुपए की किश्त देकर हडताल खत्म करवा दी थी. उसमें भी सेवानिवृत्त कर्मियों को वादे के बावजूद 10-10 हजार भी नहीं दिए गए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि, कर्मचारियों के सातवे वेतन आयोग के अंतर व भत्ते के महापालिका पर 66 करोड 89 लाख रुपए बकाया है. हडताली कर्मचारियों ने आज सबेरे महापालिका के मुख्य प्रवेशद्वार पर अध्यक्ष रमेश पांडे, कार्याध्यक्ष मानवीराज दंदे, आशीष अवसरे, प्रल्हाद कोतवाल, अजय पंधरे, ज्योति पारडसिंगे, पद्मा पवार, विष्णु लांडे, शैलेंद्र शर्मा, राजेंद्र पांडे, अतुल भेरडे, आकाश तीरथकर, राजेश उसरे, नरेंद्र देवरणकर आदि के नेतृत्व में आंदोलन किया. महासंघ ने तीन मांग मुख्य रुप से मनपा प्रशासन के सामने रखी है. जिसके अनुसार सभी कार्यरत कर्मचारियों और सफाई कामगारों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के प्रलंबित बिल अदा किए जाए.

Related Articles

Back to top button