* बाहर होता है लाखों का खर्च
अमरावती/ दि. 24- जिला अस्पताल के विशेष नवजात बच्चा देखभाल यूनिट एसएनसीयू में 1 वर्ष में 1850 शिशुुओं का उपचार नि:शुल्क किया गया. प्रायवेट अस्पतालों में इसी उपचार और देखभाल के लिए लाखों रूपए का खर्च हो जाता है. जिससे जिला अस्पताल में हुई सुविधा आम जन के लिए महत्वपूर्ण है. सामान्य अभिभावक ऐसी सेवा से राहत महसूस कर रहे है. विशेष यूनिट के चिकित्सक डॉ. अमोल फाले ने बताया कि अनुभवी एवं विशेषज्ञ चिकित्सको द्बारा नवजात का उपचार सफल हो रहा है.
* जटिल शल्यक्रिया
नवजात बच्चों में अनेक प्रकार की जटिल समस्याएं देखी जाती है. जिस पर तत्काल उपचार आवश्यक होता है. ऐसे में कुछ निर्णय तत्काल लेन पडते हैं. बच्चों की अनेक जटिल शल्यक्रिया आयसीयू मेें सफलता से की गई है. डॉ. फाले ने बताया कि प्रति माह लगभग 160 से 180 शिशुओं का इस कक्ष में उपचार हो रहा है. सुविधाएं लगातार बढाई जा रही है. बालरोग विभाग ने 26 वार्नर स्थापित किए गए है.
* अनेक रोगों पर उपचार
कई बच्चे कम वजन, प्रीमेच्युअर, सांस संबंधी बीमारी लिए होते है. कुछ को दिल संबंधी शिकायत रहती है. वह यहां दूर की जाती है. ऐसे ही अनेक बच्चे पैदा होते ही डायबिटिक होते है. कुछ बच्चों की शुगर लेवल कम होती है. ऐसे में आधुनिक मशीनों की सहायता से विशेषज्ञ उपचार करते है.