अमरावती

बगैर मंजूरी हुआ 1852 मकानों का निर्माण

निर्माणकर्ताओं पर की जाएगी कार्रवाई

  • जुर्माना भी ठोेकेंगे

अमरावती/दि.9 – मनपा क्षेत्र में किसी भी तरह का निर्माण कार्य करने से पहले संबंधित जगह पर निर्माण के लिए नक्शा मंजूर कराना जरुरी होता है. मगर पिछले डेढ वर्षों में मनपा क्षेत्र में तैयार किये 4100 नए मकानों में से 2248 मकान निर्माण के लिए नक्शा मंजूर करवाये गए. जबकि 1852 मकान बगैर मंजूरी के ही तैयार किये गए है. बगैर मंजूरी के मकान तैयार करने से मनपा को निर्माण कार्य से होने वाली आय में करीब 98 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. महापालिका की ओर से नगर रचना विभाग व टेैक्स संकलन विभाग व्दारा किये गए सर्वे में ऐसी जानकारी सामने आयी है. अब महापालिका प्रशासन संबंधित मकान निर्माणकर्ता पर जुर्माना ठोककर वसूली करने की योजना बना रही है. निर्धारित की जाने वाल पंजीयन राशि पर 15 फिसदी अतिरिक्त भुगतान करना होगा. इसके लिए जल्द ही नगर रचना विभाग संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ नोटीस जारी करेगा.

Related Articles

Back to top button