
अमरावती/दि 10 – गत रोज परम कृष्ण भक्त व सामाजिक कार्यकर्ता नितिन भेटालू व्दारा माताखिडकी परिसर स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में पूजन व प्रसाद का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे ने उपस्थित रहकर दर्शन व प्रसाद का लाभ लिया. इस समय उनके साथ पोटे के ग्रुप ऑफ एज्युकेशन इंस्टिट्यूटस के उपाध्यक्ष श्रेयस पोटे तथा पूर्व पार्षद अजय सामदेकर भी उपस्थित थे.