अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती/दि 10- पूर्व जिला पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटील ने सिख पंथ के प्रथम गुरु श्री गुरुनानकदेवी जी के 553 वें प्रकाश परब के अवसर पर स्थानीक बुटी प्लॉट स्थित गुरुव्दारा श्री गुरुसिंह सभा को भेंट देते हुए श्री गुरुग्रंथ साहिब के दर्शन किए. इस अवसर पर गुरुव्दारा प्रबंधक कमेटी की ओर से पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील का सिरोपा भेंट देते हुए स्वागत किया गया. इस समय पूर्व पार्षद अजय सामदेकर एवं गुरुव्दारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्रसिंह बेदी व सचिव डॉ. निक्कू खालसा तथा संरक्षक रविंदरसिंह सलूजा सहित प्रबंधक कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.

Back to top button