अमरावती

लम्पी रोग से अब तक 1873 मवेशियों की मौत

हर दिन 50 से अधिक गोवंश हो रहे बाधित

* 15 से 20 की प्रतिदिन हो रही मृत्यु
अमरावती/दि.17– लम्पी के कारण अमरावती जिले में अभी तक 1873 मवेशियों की मृत्यु हुई हैं. हर दिन 50 से अधिक गोवंश बाधित हो रहे है और 15 से 20 की मृत्यु होेने की जानकारी पशु संवर्धन विभाग व्दारा दी गई हैं.
लम्पी रोग को नियंत्रण में लाने के लिए पशु संवर्धन विभाग व्दारा युद्ध स्तर पर उपाय योजना की गई हैं. इस कारण वर्तमान में यह रोग नियंत्रण में आया रहने की बात भी पशु संवर्धन विभाग की तरफ से स्पष्ट की गई हैं. अब तक करीबन 28,878 मवेशी इस रोग से बाधित हुए हैं. इसमें अब तक 23 हजार 481 मवेशी ठिक हो गए हैं. जबकि शेष पशुधन पर उपचार जारी हैं. मृत हुए 1873 में से 1140 पशुधन पालकों को शासन की तरफ से सहायता दी रहने की जानकारी पशु संवर्धन विभाग व्दारा दी गई हैं. लम्पी के बढते प्रादुर्भाव को देखते हुए पशु संवर्धन विभाग सर्तक हुआ हैं. रोग पर नियंत्रण पाने के लिए और विविध उपाय योजना करने के लिए जिले में प्रशासन की तरफ से प्रयास शुरु हैं. जिले में 4 लाख 64 हजार पशुधन में से लगभग 4 लाख 20 हजार पशुधन का टीकाकरण किया गया हैं. शेष पशुधन पर टीकाकरण का अभियान अभी भी जारी हैं. विशेष यानी लम्पी के टीकाकरण को गति दी गई हैं. लम्पी रोग के कारण अचानक मवेशियों की मृत्यु होती रहने से इसका असर किसानों पर हो रहा हैं. किसानों का भारी मात्रा में आर्थिक नुकसान हो रहा हैं.

* तहसील निहाय अब तक मृत पशुधन
अमरावती जिले के 14 तहसीलों में अब तक कुल 1873 पशुधन की मृत्यु हुई हैं. इनमें अचलपुर तहसील के 256, अंजनगांव सुर्जी 171, चांदूर बाजार 184, अमरावती 137, चांदूर रेलवे 62, चिखलदरा 242, दर्यापुर 159, धारणी 221, मोर्शी 108, नांदगांव खंडेश्वर 115, तिवसा 39, वरुड 39, धामणगांव रेलवे 7 व भातकुली तहसील में 123 पशुधन की मृत्यु हुई हैं.

* बाधितों पर उपचार जारी हैं
बाधित मवेशियों पर औषोधोपचार जारी हैं इसके अलावा 92 प्रतिशत पशुधन का टीकाकरण हुआ हैं. अन्यों पर भी टीकाकरण जारी हैं. पशुधन की मृत्यु न हो और गोवंश बाधित न हो इसके लिए सावधानी बरती जा रही हैं. वर्तमान में बाधित व मृत्यु का दर काफी कम हुआ हैं.
– डॉ. पुरुषोत्तम सोलंके, जिला पशु संवर्धन अधिकारी

Related Articles

Back to top button