
अमरावती – दि.22 जिले की सांसद नवनीत राणा व बडनेरा के विधायक रवि राणा द्बारा युवा स्वाभिमान पार्टी के जरिए बालयोगी संत गजानन महाराज के जन्मोत्सव निमित्त संत सम्मेलन का आयोजन किया गया था. जिसमें विविध संतो व महंतों सहित हजारों भाविक भक्तों की उपस्थिति रही. इस समय सामूहिक हनुमान चालिसा का पठन करने के साथ ही राणा दम्पति द्बारा 8 हजार 170 गरीब व जरुरतमंद परिवारों को किराना कीट वितरीत की गई. कल्याण नगर परिसर स्थित मैदान में आयोजित इस संत सम्मेलन में स्वामी चिन्मयानंद बापूजी, श्री देवनाथ मठ के पीठाधीश्वर आचार्य जितेंद्रनाथ महाराज सहित आचार्य सागर महाराज, काठीयावाड बाबा महाराज, संत बालयोगी मंगेश महाराज, नित्य हरिनामदासजी महाराज, रामदासजी महाराज, अद्बैत आचार्य जी, रांसोड कृष्ण महाराज, अमृतलाल शुक्ला महाराज, किसनलाल पं. महाराज के साथ ही कई संत महंत उपस्थित थे.